उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल में विवाद करने वाले हिंदूवादी नेताओं पर प्रकरण दर्ज

  • रणवीर और आलिया भट्ट उज्जैन तो आए लेकिन मंदिर में नहीं गए-प्रशासन की सुरक्षा में शिखर दर्शन किए.
  • सीएसपी कोतवाली की बुरी हालत कर दी बजरंगियों ने-वर्दी के बटन तोड़े और हाथापाई की-फिर पुलिस ने पीटा

उज्जैन। कल रणवीर और आलिया भट्ट उज्जैन आने वाले थे और महाकाल दर्शन करने से पूर्व ही बजरंगियों ने हंगामा मचाना शुरु कर दिया और उन्हें रोक रहे कोतवाली सीएसपी की वर्दी के बटन तोड़ दिए और नाम पट्टिका नीचे गिरा दी, इसके बाद पुलिस ने पिटाई की। इस हंगामे के बाद दोनों फिल्म स्टार उज्जैन तो पहुँचे और मंदिर के अंदर नहीं गए और प्रशासन की सुरक्षा में मंदिरों के शिखर दर्शन कर वापस लौट गए। पुलिस ने हंगामा करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर द्वारा पूर्व में दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर हिंदूवादी नेताओं में आक्रोश है और कल अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इंदौर से कार द्वारा उज्जैन पहुँचे और महाकालेश्वर के दर्शन को आ रहे थे।


इस बात की जानकारी लगने के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता विरोध करने कल रात महाकाल मंदिर जा पहुँचे और नारेबाजी करने लगे। विरोध होता देख पुलिस ने नारेबाजी करने वालों को वहाँ से हटाने का प्रयास किया लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान मारपीट भी हो गई और सीएसपी तथा टीआई को चोट आई। पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की तथा काफी देर तक हंगामा मचता रहा। बाद में अन्य हिंदू वादी नेता भी वहाँ आ गए और पुलिस की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया। इधर पुलिस लाईन के आरक्षक जितेन्द्र सिसौदिया की शिकायत पर दिलीप पिता गोपाल निवासी मंगलनगर और अन्य के खिलाफ धारा 353, 294 और 506 में कायमी कर ली। प्रकरण दर्ज होने की जानकारी लगने के बाद हिंदूवादी नेताओं ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बनाई है।

Share:

Next Post

शिवराज ने ही तैयार कराई थी पोषण आहार की पारदर्शी व्यवस्था

Wed Sep 7 , 2022
संगठित माफिया से छीनकर महिला समूहों को सौंपी था काम भोपाल। प्रदेश में पोषण आहार में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मामला उठाया जा रहा है। विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाए हैं। जबकि यह पोषण आहार वितरण की पुरानी व्यवस्था को संगठित माफिया के हाथों से छीनकर महिला समूहों के हाथों में सौंपने का काम […]