खेल

वज़न उठाते ही टूट गए दोनों घुटने


मॉस्को। खेल के मैदान में कौन कब चित हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं। मैदान पर खिलाड़ियों का घायल होना आम बात है, लेकिन कई बार खिलाड़ी अपनी गलती से हादसे का शिकार हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही मंजर इस हफ्ते रूस में देखने को मिला, मौका था वर्ल्ड रॉ पावरलिफ्टिंग फेडरेशन यूरोपियन चैंपियनशिप का। इसी मुकाबले के दौरान रूस के पावरलिफ्टर एलक्जेंडर सेडयाख 400 किलोग्राम वज़न उठाने की कोशिश में अपने दोनों घुटने तोड़ बैठे।

इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सिर्फ 38 सेकेंड का ये वीडियो आपको जोश से भर देगा, लेकिन पल भर में आप निराश हो जाएंगे। वेटलिफ्टर आते ही 400 किलो का वजन उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन आखिरी वक्त पर वजन उठाने के दौरान एक गलती उन पर भारी पड़ गई। कंधों के बल उन्होंने वजन उठा लिया, लेकिन जैसे ही वो नीचे बैठे तेज़ आवाज़ के साथ उनके दोनों घुटने टूट गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके पैर कांप रहे थे। स्ट्रेचर पर एलक्जेंडर को बाहर ले जाया गया।
घुटने टूटने के साथ-साथ उनकी मांसपेशियां भी फट गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 6 घंटे तक उनके घुटने की सर्जरी हुई। एलक्जेंडर अब दोबारा वेटलिफ्टिंग कर पाएंगे या नहीं इसको लेकर भी फिलहाल सस्पेंस है। उन्हें डॉक्टरों ने दो महीने तक आराम करने के लिए कहा है। इस दौरान वो अपने पैर को भी हिला नहीं सकेंगे। एलक्जेंडर का कहना है कि अब उन्हें फिर से पैदल चलने के लिए सीखना होगा।

 

Share:

Next Post

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहींहैं काम्या पंजाबी तस्वीरें

Fri Aug 14 , 2020
टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री एवं बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी काम्या पंजाबी आज 41 साल की हो गई है। इस खास दिन को काम्या अपने पति शलभ डांग के साथ सेलिब्रेट कर रही है। काम्या ने देर रात शलभ के साथ इस खास मौके का जश्न मनाया। शलभ डांग ने काम्या के […]