उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पर्यावरण, स्वास्थ्य व कोरोना से बचाव हेतु ब्राह्मण समाज ने निकाली सायकल रैली

नागदा। नवीन कैलेंडर वर्ष 2022 के आगमन पर सर्व ब्राह्मण महासभा के नेतृत्व में सायकल रैली निकाली गई। पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य रक्षा व राष्ट्र हित में कोरोना से बचाव के लिए कोरोना नियमों के पालन हेतु अपनी साइकिल पर सवार होकर महासभा के सदस्य जनजागरण करते हुए शहर में निकले। कोरोना की तीसरी लहर की आहट मध्यप्रदेश में भी आ चुकी है, जिससे बचाव के लिए प्रत्येक नागरिक को कोरोना नियमों का पालन कर अपना कर्तव्य राष्ट्रहित में निभाना चाहिए।


इसी तारतम्य में रविवार को श्री जी अस्पताल नागदा से साइकिल रैली प्रारंभ हुई, जिसमें शहर के डॉ. अनिल दुबे, आईएमए अध्यक्ष डॉ. साहनी, डॉ. सुनील चौधरी, कमलेश जयसवाल, सुंदरलाल जोशी के सी. पुरोहित, अरुण पोतदार, हरीश तिवारी, राजेश तिवारी, घनश्याम दवे, निलेश मेहता, मुन्नालाल शर्मा, पुरुषोत्तम पुरोहित, पुरुषोत्तम सारस्वत, चंद्रशेखर दवे, रमेश नागर, विजय व्यास, जगदीश शर्मा, मुकेश पुरोहित, अग्निवेश पाण्डे, मनीष व्यास, हेमंत त्रिपाठी, आलोक नगर, मनोहर पराशर, राहुल तिवारी, मोनिका शर्मा, भूमिका शर्मा, इशिता शर्मा, खुशबू, आरुष, रुद्राक्ष, एवं श्री जी हॉस्पिटल का स्टाफ व समाजजन शामिल हुए। नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सायकल रैली बस स्टैंड व प्रकाश नगर से सहस्त्र औदिच्य समाज धर्मशाला पर समाप्त हुई। जहां सभी ने एक आवाज में पर्यावरण स्वास्थ्य व रक्षा के लिए सायकल के उपयोग हेतु प्रतिज्ञा ली तथा कोरोना से बचाव के लिए स्वयं के व परिवार के बचाव के लिए प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग देने व नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। नव वर्ष के उपलक्ष्य में शाम को सुंदरकांड व आरती के बाद पारिवारिक मिलन समारोह का भी आयोजन हुआ।

Share:

Next Post

हत्या के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की माँग

Mon Jan 3 , 2022
मौन रैली के दौरान टीआई एवं कार्यकर्ताओं के बीच बन गई थी हाथापाई की नौबत नागदा। बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख राकू चौधरी की हत्या के बाद आरोपियों पर सख्त एवं निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठन एवं गायरी समाजजनों ने मौन रैली निकाली। मौन रैली के बाद ज्ञापन देने के स्थान में […]