इंदौर न्यूज़ (Indore News)

8 नगर परिषदों के नामों पर मंथन

पर्यवेक्षकों के लिफाफे खुले, जहां एक से अधिक उम्मीदवार वहां पैनल तो कहीं सीधे ही घोषित कर देंगे उम्मीदवार

इंदौर। कल भाजपा कार्यालय में 8 नगर परिषदों के नामों पर भी मंथन शुरू हो गया। हालांकि पहले दिन पर्यवेक्षकों द्वारा दिए गए नामों को लेकर नेताओं में चर्चा हुई। महू में सर्वाधिक घमासान रहता है, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि वहां भी सबकुछ शांति से निपट जाएगा। इसके साथ ही सांवेर के दो वार्डों में मंत्री तुलसी सिलावट अपने समर्थकों को टिकट देने की मांग कर चुके हैं।

नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार भी कल पार्टी कार्यालय पहुंचीं। वहां पहले से सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, प्रभारी रघुनाथसिंह भाटी, जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, पूर्व विधायक मनोज पटेल, महामंत्री कैलाश चौहान, चिंटू वर्मा मौजूद थे। ये सभी चुनाव समिति के सदस्य भी हैं। बैठक में 8 नगर परिषद बेटमा, देपालपुर, हातोद, गौतमपुरा, महू, सांवेर, मानपुर और राऊ के पर्यवेक्षकों ने जिलाध्यक्ष को उम्मीदवारों के लिफाफे सौंप दिए। बैठक में एक के बाद एक नगर परिषदों पर चर्चा हुई। कुछ स्थानों से एक ही नाम है तो अधिकांश स्थानों पर एक से अधिक नामों पर पैनल बनाई जाना है। सूत्रों का कहना है कि पहले दिन हुई चयन समिति की बैठक में केवल नामों पर सामान्य चर्चा हुई और नामों का मंथन किया गया है। इन नामों की जांच भी करवाई जा रही है, ताकि पता चल सके कि प्रत्याशी कितना मजबूत है और वह कांग्रेस के प्रत्याशी के सामने टिक पाएगा या नहीं। इसके बाद अलग-अलग विधानसभा के हारे-जीते विधायकों से चर्चा कर नाम फाइनल कर दिए जाएंगे।

संकल्प पत्र के लिए सुझाव लेंगे

15 जून को भाजपा अपने संकल्प पत्र के लिए आम लोगों से भी बात करेगी। इसके लिए संयोजक वरुण पाल को बनाया गया है। देपालपुर में पूजा मंडोर, सांवेर में रचना छापेकर, महू में मुकेश जरिया, राऊ में नारायण मुकाती को प्रभारी बनाया गया है। पाल ने बताया कि ये लोग बुद्धिजीवी वर्ग की बैठक कर उनके सुझाव भी लेंगे।

Share:

Next Post

मालिनी अड़ीं, शंकर को मिल सकते हैं दो टिकट

Tue Jun 14 , 2022
करीब डेढ़ घंटे तक दोनों के बीच चलती रही चर्चा, ताई और संगठन के नाम भी हैं विधानसभा में इंदौर।  भाजपा (BJP) में लगभग सभी विधानसभाओं की पैनल तैयार हो गई हैं और अब इन पर कल से विचार शुरू होगा। जिला चयन समिति की बैठक के बाद संभागीय चयन समिति इनमें से एक नाम […]