इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सिटी बसों पर लटककर सफर कर रहे लोग, कोई रोक-टोक नहीं

  • सिटी बस को बना दिया मैजिक वैन

इंदौर। इंदौर में सडक़ पर कार्रवाई के नाम पर अब कुछ नहीं हो रहा है। इंदौर यातायात पुलिस भी नए सिस्टम आईटीएमएस पर ही निर्भर हो गई है। ऐसे में बेलगाम होकर तेज गति से शहर में दौड़ रही सिटी बसों पर नजर रखने और कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है।


तेज गति से दौड़ती और सवारियों के लिए बीच रास्ते में कहीं भी ब्रेक लगाती इन बसों में अब गेट पर लटककर सफर करती कई सवारियों के फोटो सामने आ रहे है। सुबह दफ्तर जाने के समय और शाम को लौटने के समय ये नजारे आम है, जब सवारियों आगे और पीछे दोनों गेट पर लटकी नजर आ रही है। ऐसे में सवारियों के साथ अगर कोई हादसा हो जाता है, तो कौन जिम्मेदार होगा। कुछ समय पहले तक इन सिटी बसों पर लापरवाही के चलते यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से किसी तरह की कोई कार्रवाई इस बसों पर नहीं की गई है। चौराहों पर खड़े यातायात पुलिस के सूबेदार और जवान भी लापरवाही से चलती इस बसों को रोककर कार्रवाई करना तो दूर, समझाइश तक नहीं दे पा रहे है, जबकि सिटी बस प्रबंधन और यातायात पुलिस दोनों विभाग से जुड़े जिम्मेदारों का कहना है कि समय-समय पर इन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है।

Share:

Next Post

सहारा योजना : जिसका कोई नहीं उसका खैरख्वाह है इंदौर का एमवाय हास्पिटल

Thu Dec 7 , 2023
2 हजार बेसहारा-लावारिस मरीजों का इलाज इलाज ही नहीं, बल्कि 600 लावारिस मरीजों का घर ढूंढकर किया परिवार के हवाले अब तक 2000 से ज्यादा बेसहारा मरीजों का इलाज कर चुका है सहारा वार्ड इंदौर, प्रदीप मिश्रा। लावारिस (Unclaimed), बेसहारा मरीजों (Patients) का इलाज (Treatment) करने और फिर इन अज्ञात मरीजों के घरों का पता […]