इंदौर। शहर के वकीलों के लिए एक मेडिकल योजना लाई जा रही है। इसके लिए इंदौर अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस योजना का स्वरूप तय करने के लिए वरिष्ठ वकीलों की एक कमेटी बनाई जाएगी।
विगत लंबे समय से मांग की जा रही थी कि शहर के वकीलों के स्वास्थ्य से संबंधित योजना संघ के माध्यम से बनाई जाए, ताकि संघ के किसी भी सदस्य को जरूरत पडऩे पर इसका लाभ मिल सके। विशेष रूप से आर्थिक दिक्कतों से जूझने वाले वकीलों के लिए इस तरह की योजना को जरूरी समझा जा रहा था।
इसके चलते संघ की कार्यकारिणी की गत दिनों हुई बैठक में वकीलों के लिए मेडिकल योजना लाए जाने पर सहमति दी गई। बैठक में अध्यक्ष एलएल यादव, सचिव कपिल बिरथरे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक अब इस योजना का स्वरूप कैसा रहेगा, किस तरह से इसका लाभ लिया जा सकेगा आदि बिंदु तय करने के लिए वरिष्ठ वकीलों की अगुआई में एक कमेटी बनने जा रही है।
इसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी द्वारा संघ का रिकॉर्ड डिजिटल किए जाने पर भी सहमति बनी है। उल्लेखनीय है कि संघ की पहल पर ही जिला कोर्ट परिसर में एक डिस्पेंसरी शुरू हुई है, जिसमें एक सरकारी डॉक्टर सहित स्टाफ रहता है। जरूरत पडऩे पर कई जज, वकील, स्टाफ सहित पक्षकार भी इसका लाभ ले रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved