विदेश

ब्रिटेन: एक और भारतीय की चाकू मारकर हत्या, खून से लथपथ हालत में मिला व्यक्ति

लंदन। ब्रिटेन में आजकल चाकू मारकर हत्या करने की कई खबरें सामने आ रही हैं। लंदन में भारतीय मूल के 38 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इससे महज दो दिन पहले ही चाकुओं से हमले की चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें एक ब्रिटिश भारतीय किशोर और हैदराबाद के एक छात्र की मौत हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि 16 जून को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल किया गया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 30 वर्षीय अरविंद शशिकुमार घायल अवस्था में मिले। उपचार के बाद भी रात में करीब डेढ़ बजे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


जांच में पाया गया कि साउथेम्प्टन-वे का रहने वाला 25 वर्षीय सलमान सलीम हत्या का आरोपी है। उसे इस मामले में 17 जून को क्रॉयडन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया, जहां से 20 जून को ओल्ड बेली में पेश होने के लिए हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि शशिकुमार के परिवार को सूचित कर दिया गया है। वहीं, लंदन एंबुलेंस सेवा के एक प्रवक्ता ने कहा कि जह हमें घटना की सूचना मिली तो कई संसाधन भेजे। एयर एंबुलेंस से एक ट्रामा टीम भी भेजी, जिसमें एक कार में एक पैरामेडिक और एक डॉक्टर शामिल थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के भारी प्रयास के बाद भी व्यक्ति को नहीं बचाया जा सका।

बता दें, हाल ही में दो और लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। 19 वर्षीय ब्रिटिश भारतीय किशोर ग्रेस ओ’माल्ली कुमार और हैदराबाद की 27 वर्षीय तेजस्विनी कोंथम की दो अलग-अलग घटनाओं में मौत हुई थी। 14 जून को, उत्तरी लंदन में एक आवासीय संपत्ति पर कोंथम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उसी दिन एक अलग घटना में, कुमार की चाकू से हमले में हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने दोस्त बरनबी वेबर के साथ एक नाइट आउट से वापस आ रही थीं।

Share:

Next Post

8 किलोमीटर दूर था अस्पताल, प्रसूता को उठा दर्द, पुरुष डॉक्टरों ने एंबुलेंस में कराई डिलीवरी

Sun Jun 18 , 2023
इन्दौर। धार रोड (Dhar Road) पर रहने वाली एक प्रसूता को डिलीवरी (Delivery) के लिए अस्पताल (Hospital) ले जा रही एंबुलेंस (Ambulance) में उसे दर्द उठा तो एंबुलेंस में तैनात डॉक्टरों (Doctors) ने उसके परिजन की इजाजत लेकर एंबुलेंस में ही डिली वरी कराकर बच्चे को सुरक्षित बचाया। आकाश नगर (Akash Nagar) की रहने वाली […]