उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

प्रधानमंत्री आवास योजना में दलाल सक्रिय..पात्रता के बावजूद कई गरीबों को नहीं मिले मकान

  • यदि दलाली नहीं दी तो 2 लाख 67 हजार की स्वीकृत राशि वापस हो जाती है

उज्जैन। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए, योजना के माध्यम से सरकार, कम आय वाले लोगों को पक्का घर बनाने के लिए 2.67 लाख रुपए तक की मदद देती है लेकिन उज्जैन जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने और योजना में नाम चयन कराने के नाम पर रिश्वत का खेल चल रहा है। रिश्वत नहीं देने पर योजना में मंजूर राशि भी वापस हो रही है।


सरकार द्वारा गरीबों के लिए बनाए जाने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना में दी जाने वाली राशि के नाम पर उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दलाल सक्रिय हैं और दलालों के माध्यम से रिश्वत का खेल चल रहा है। ऐसे ही दो मामले तराना तहसील की ग्राम पंचायत धुधली में सामने आए हैं जहां ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम चयन कर राशि मंजूर कर दी गई लेकिन रिश्वत नहीं देने पर यह राशि वापस हो गई। ग्रामीण द्वारा राशि आने के भरोसे में कर्जा कर आधा मकान बना लिया अब ग्रामीण राशि लेने के लिए पंचायत के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उसे कहा गया कि राशिवापस हो चुकी है। जिम्मेदार अधिकारी योजना के नाम पर और है। इस रिश्वत के खेल की जांच कर ग्रामीणों को न्याय दिलाए। प्रधानमंत्री आवास गृह की राशि के भरोसे बनाया आधा घर। योजना में नाम चयन होने के बाद भी राशि हो गई वापस।

Share:

Next Post

एक आँख बंद करके दो दूसरा एक साथ 28 कैंचियाँ चलाकर बनाता है कटिंग

Sun Jun 11 , 2023
अग्निबाण रविवार स्पेशल-उज्जैन के 2 हेयर सैलून संचालक भाइयों का कमाल-उज्जैन में लोग देखते हैं आश्चर्य से दोनों ने कई अवार्ड जीते-अब खुद का ही रिकार्ड तोडऩे की तैयारी में उज्जैन। उज्जैन में 2 हेयर कटिंग सैलून संचालक इन दिनों काफी चर्चा में हैं। ये दोनों भाई हैं और यह हेयर सैलून संचालक हेयर कटिंग […]