क्राइम जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

जीजा ने 1 हजार फीट की ऊंचाई से साले को नीचे फेंका, मौत

जबलपुर। मध्य प्रदेश (MP) की जबलपुर (Jabalpur) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। यहां रहने वाले 16 साल के बालक की हुई हत्या (the killing) की गुत्थी को जबलपुर पुलिस ने सुलझा दिया है। गढ़ा पुलिस (Garha Police) ने हत्या के आरोप में मृतक के जीजा सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि पुलिस ने 16 साल के नाबालिग अतुल मिश्रा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। उसके ही जीजा ने अपने साले को धार जिले में 1000 फीट गहरी खाई में नीचे फेंक उसकी निर्मम हत्या कर दी। आरोपी जीजा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग साला जीजा से अपनी बहन के बारे में अमर्यादित बातें करता था। इससे नाराज होकर जीजा ने साले की हत्या कर दी। उसकी हत्या का बाद जीजा ने ससुरालवालों को भटकाने के लिए भ्रमित बातें कीं, लेकिन उसकी मां का शक दामाद पर बना रहा। उसी से पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी।



गौरतलब है कि गढ़ा थाना इलाके में रहने वाले 16 वर्षीय नाबालिक अतुल मिश्रा को पहले उसके जीजा अभिषेक मिश्रा और उसके साथी मयंक दिवेदी ने अगवा किया और फिर उसे धार जिले में ले गए. उसके बाद यहां उसे 1 हजार फीट गहरी खाई में नीचे फेंक दिया। घटना को छुपाने के लिए जीजा ने रिश्तेदारों से कहा कि साले को ट्रेन से जबलपुर रवाना किया है. लेकिन, 12 जून को जब वह वापस जबलपुर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज की थी। मृतक की मां के संदेह पर गढ़ा थाना पुलिस जीजा को लगातार ट्रेस करती रही, चूंकि, घटना के बाद से ही आरोपी अभिषेक मिश्रा ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था, इसलिए पुलिस का संदेह आरोपी जीजा पर और गहराता गया।

इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अभिषेक भोपाल में है। उसके बाद यहां से पुलिस तत्काल भोपाल रवाना हुई और आरोपी अभिषेक को कब्जे में लिया। पूछताछ में अभिषेक ने हत्या की बात कबूली और अपने साथी मयंक द्विवेदी का नाम भी उगल दिया। फिर पुलिस ने मयंक को भी धार जिले से गिरफ्तार कर लिया. जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य पुलिस के सामने आए हैं. पुलिस को पता चला कि जीजा साले की बदजुबानी ने नाराज हो गया था यही वजह हत्या का कारण बनी. पुलिस ने बताया कि आए दिन मृतक साला अतुल अपनी बहन को लेकर अमर्यादित टिप्पणियां किया करता थाइससे उसका जीजा अभिषेक गुस्से में आ जाता था।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के प्रथम समर्थक बने CM शिवराज, आदिवासी पोशाक पहन किया डांस

Fri Jun 24 , 2022
नई दिल्‍ली । आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए झारखंड (Jharkhand) की पूर्व राज्यपाल और आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने NDA का उम्मीदवार घोषित किया है. द्रौपदी मुर्मू 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के खिलाफ मौदान में हैं. फिलहाल […]