इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

खोदना है BRTS कॉरिडोर, नहीं मिल रहे सीवर और पानी की लाइन के नक्शे

एलिवेटेड ब्रिज का काम होगा प्रभावित

नगर निगम और आईडीए के बीच झूल रहा मामला

इंदौर, अमित जलधारी। एमआर-9 से नौलखा के बीच बीआरटीएस कॉरिडोर पर एलिवेटेड ब्रिज का काम शुरू होना है, लेकिन इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का काम शुरुआत में ही उलझता दिख रहा है। अब तक पीडब्ल्यूडी को कॉरिडोर से गुजरने वाली पानी और सीवर जैसी सर्विस लाइन की जानकारी ही नहीं मिल पा रही है। कॉरिडोर पर पानी की लाइन संबंधी नक्शे नगर निगम के नर्मदा प्रोजेक्ट विभाग को देना है, जबकि सीवर लाइन की जानकारी नगर निगम के पास नहीं है।


निगम सूत्रों का कहना है कि सीवर लाइन बीआरटीएस कॉरिडोर आईडीए ने बनाया था और तब आईडीए ने ही लाइन बिछाई थी। इसलिए उसकी जानकारी आईडीए ही दे पाएगा। इधर, नर्मदा प्रोजेक्ट भी अब तक बीआरटीएस कॉरिडोर पर बिछी पानी की लाइनों की जानकारी नहीं दे पाया है। यदि जल्द लाइन की जानकारी नहीं मिली, तो ब्रिज का काम प्रभावित होगा। सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जब तक लाइनों के नक्शे नहीं मिलते, तब तक ज्यादा जगह खुदाई नहीं की जा सकती। जब से एलिवेटेड ब्रिज बनाने का निर्णय हुआ है, तभी से बीआरटीएस कॉरिडोर की पानी और सीवर लाइन के नक्शों की खोज हो रही है, पर अब तक तो बात बनती नहीं दिख रही। डर यह है कि यदि बिना नक्शे के कहीं खुदाई कर दें तो पानी या सीवर लाइन फूटने से बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी।

गैस लाइन और टेलीफोन केबल की भी जानकारी मांगी
पीडब्ल्यूडी को बीआरटीएस कॉरिडोर पर बिछाई गई गैस लाइन और टेलीफोन केबल की भी जानकारी चाहिए, ताकि खुदाई के दौरान कोई नुकसान या दुर्घटना न हो जाए। इसके लिए अवंतिका गैस कंपनी और निजी टेलीकॉम कंपनियों से जानकारी मांगी है। हालांकि, वहां से अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Share:

Next Post

ड्रग्स के साथ पकड़े जा रहे आरोपियों में 80 प्रतिशत पुराने बदमाश

Sun Feb 11 , 2024
इन्दौर। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने पीछले साल 200 से अधिक पैडलरों को गिरफ्तार किया था। इनमें से 80 प्रतिशत पुराने बदमाश है। जो यह बताता है कि ड्रग्स के धंधे में मोटी कमाई के चलते बदमाश अब इसमें उतर गए है। मिनी मुंबई के नाम पहचान बना रहे इंदौर शहर में पिछले कुछ सालों […]