इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ड्रग्स के साथ पकड़े जा रहे आरोपियों में 80 प्रतिशत पुराने बदमाश

इन्दौर। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने पीछले साल 200 से अधिक पैडलरों को गिरफ्तार किया था। इनमें से 80 प्रतिशत पुराने बदमाश है। जो यह बताता है कि ड्रग्स के धंधे में मोटी कमाई के चलते बदमाश अब इसमें उतर गए है। मिनी मुंबई के नाम पहचान बना रहे इंदौर शहर में पिछले कुछ सालों में जमीनों को भाव आसमान छूने लगे थे, जिसके बाद देखने में आ रहा था कि जमीन के विवादित मामलो में गुंडों की एंट्री हो गई थी, क्योंकि इसमें मोटी कमाई हो रही थी, लेकिन अब एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। अब बदमाश जमीन के मामलों से ज्यादा ड्रग्स में तस्करी में उतर गए हैं।

यह पुलिस का रिकार्ड बताता है। क्राइम ब्रांच ने पिछले साल 200 से अधिक पैडलरों को पकड़ा। इनमें से 80 प्रतिशत का पुराना अपराधिक रिकार्ड है। इसमें हत्या, लूट, डकैती चोरी, बलात्कार जैसे गंभीर मामलों के आरोपी भी पकड़े गए हैं, वहीं एक दर्जन से अधिक महिलाएं भी पकड़ी जा चुकी हैं। बताते है कि ड्रग्स के धंधे में एक सप्ताह में पैसा डबल हो रहा है। इसके चलते बदमाश अब ड्रग्स तस्करी करने लगे है। पुलिस ने 100 से अधिक पैडलरों को चिन्हित किया और उनका डोजियर भरवाया। इसमें भी यह खुलासा हुआ है कि उनका पुराना रिकार्ड है, वहीं जो कई बार पकड़े गए। ऐसे तीन दर्जन बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने रासुका की कार्रवाई भी की है। जो एक नई पहल थी। इसके पहले ड्रग्स तस्करों पर रासुका नहीं हुई थी।

Share:

Next Post

प्रोफेसर की बेटी की शादी में वारदात उपहार से भरा बैग ले उड़ा नाबालिग

Sun Feb 11 , 2024
इन्दौर। केसरबाग रोड स्थित एक गार्डन में दो दिन पूर्व हुए एक विवाह समारोह के दौरान एक नाबालिग उपहार से भरा बैग ले उड़ा। हालांकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन बैग उड़ाने वाले का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस द्वारकापुरी ने बताया कि जिस गार्डन में घटना हुई वहां […]