बड़ी खबर

पंजाब के तरनतारन में पाक ड्रोन को मार गिराया बीएसएफ ने


नई दिल्ली/तरनतारन । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के तरनतारन में (In Punjab’s Tarntaran) भारत-पाकिस्तान सीमा के पास (Near India-Pakistan Border) पाक ड्रोन (Pak Drone) को मार गिराया (Shot Down), वहीं इसमें लाई गई 2.470 किलोग्राम (2.470 kg) हेरोइन भी बरामद की गई (Heroin was also Recovered) । बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।


बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार तड़के जवानों ने पंजाब के तरनतारन जिले में कालिया गांव के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक ड्रोन की भनभनाहट सुनी। निर्धारित अभ्यास के अनुसार, सैनिकों ने संदिग्ध उड़ती हुई वस्तु को गोली मारकर रोकने की कोशिश की। पूरे क्षेत्र को जवानों ने तुरंत घेर लिया और पुलिस और संबंधित सहयोगी एजेंसियों को सूचित किया गया।

बीएसएफ ने बताया कि इसके बाद सुबह क्षेत्र की गहन तलाशी के दौरान बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीम ने कालिया गांव के पास एक खेत में एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया, वहीं तलाशी के दौरान ड्रोन से लाई गई 2.470 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। आसपास के इलाकों में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में पंजाब की भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने 7 ड्रोन मार गिराए हैं, वहीं इस साल अब तक 20 ड्रोन को जवानों ने मार गिराने में सफलता हासिल की है। इन ड्रोन के साथ भारी मात्रा में भेजे गए ड्रग्स और हथियार भी बीएसएफ ने बरामद किए हैं।

Share:

Next Post

Vastu Tips: नए साल पर घर लाएं ये 5 चीजें, मिलेगी तरक्की, होता रहेगा धन लाभ!

Tue Dec 6 , 2022
डेस्क: जल्द ही साल 2022 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा और साल 2023 का आगाज होगा. हर कोई यह जानना चाहता है कि उसके लिए आने वाला साल कैसा रहेगा, उसे कितनी तरक्की और सफलताएं मिलेगी, आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी और साल में भाग्य का कितना साथ मिलेगा. वास्तु शास्त्र में नया साल […]