इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पालदा में अवैध गोडाउनों पर चला बुलडोजर

इन्दौर। औद्योगिक क्षेत्र पालदा में आज सुबह निगम ने अवैध बने तीन गोडाउनों को ढहा दिया। निगम अधिकारियों के मुताबिक यह गोडाउन अवैध रूप से बनाए गए थे। इसके लिए भवन मालिकों ने निगम से आवश्यक अनुमतियां नहीं ली थीं।


निगम द्वारा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्रवाई के दौरान काफी देर तक विवाद की स्थिति भी बनती रही और कार्रवाई रुकवाने के लिए निगम टीमों पर दबाव भी बनाया जा रहा था। पिछले दिनों महापौर और कमिश्नर ने उक्त क्षेत्र का दौरा भी किया था। इस दौरान वहां अवैध निर्माणों की शिकायतें भी हुई थीं, जिसके चलते निगम का रिमूवल अमला आज क्षेत्र में पहुंचा और कार्रवाई शुरू कर दी गई। कार्रवाई को लेकर भवन मालिकों का रिमूवल टीम के कर्मचारियों से खासा विवाद भी चलता रहा और कार्रवाई रुकवाने के लिए बार-बार फोन पर कुछ प्रभावशालियों से बात कराने का प्रयास होता रहा। उक्त क्षेत्र में सडक़ निर्माण भी शुरू होना है और सडक़ तक खड़े रहने वाले वाहन और निर्माणों के कारण पूर्व में वहां दुर्घटनाएं भी हुई थीं

Share:

Next Post

कश्मीर में आतंकियों का बड़ा सहारा बन रहे थे ये 14 एप्स, सरकार ने कर दिया ब्लॉक

Mon May 1 , 2023
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने रक्षा बलों, खुफिया और जांच एजेंसियों की सिफारिश पर बड़ा कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 14 मैसेंजर मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया. सूत्रों ने कहा कि इन ऐप्स में क्रिपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रायर, बीचैट, नैंडबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, […]