जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

सड़कों पर उतरकर सराफा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

  • पार्किग, मालवाहकों के प्रवेश बंद करने आदि मांगों को लेकर नगर निगम का किया घेराव

जबलपुर। सराफा बाजार की तंग सड़क पर मालवाहकों का प्रवेश रोकने व बाजार क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा की मांग को लेकर व्यापारियों ने सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया। आज सुबह 11 बजे सैकड़ों की संख्या में सराफा व्यापारी सराफा चौक पर एकत्र हुए, जिसके बाद वाहन रैली निकालकर नगर निगम पहुंचे और नगर निगम का घेराव किया। इस दौरान व्यापारी सराफा बाजार में मालवाहकों का प्रवेश रोकने व बाजार क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा आदि संबंधी मांगों को लेकर गूंजता रहा। व्यापारियों ने कहा कि सराफा बाजार में वर्षों से यातायात अवरोध एवं बेतरतीब पार्किंग के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है। जिसके संबंध में कई बार कलेक्टर, एसपी, नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपे गए। कई बैठकें हुई परंतु सराफा बाजार के व्यापारियों व ग्राहकों की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया।


लिहाजा व्यापारियों ने उग्र विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया। व्यापारियों ने महापौर को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान नगर निगम आयुक्त, नेता प्रतिपक्ष समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें और समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा भी की। सराफा व्यापारियों की मुख्य मांगों में सुगम यातायात, पार्किंग व्यवस्था, सराफा में लोडिंग वाहनों पर रोक, इंटरनेशनल सुलम काम्पलेक्स एवं पुराने बस स्टैंड पर गोल्ड क्लस्टर की स्थापना हो। प्रदर्शन के दौरान सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ, राजेश सराफ, राजेंद्र सराफ, अनूप अग्रवाल, विजय सोहाने, सुशील सोनी, मीनू ओसवाल, अजय बख्तावर, सुरेश सराफ, सुरेश जोहरी, एडवोकेट सुनील सोनी, अमित अग्रवाल, अनु सुशील सोनी, मंगला मिंटू राजपूत, गुलाबचंद सोनी, महेंद्र छनिया, संतोष देवाश, सुनील जैन, ओम सोनी, सत्यम सोनी, प्रमोद सोनी कल्लू, दीपक सोनी, रजत सिंघई, मनोज सराफ, विवेक सोहाने, नवीन सराफ बंटी, विवेक सराफ, सुरेंद्र सोनी आदि अन्य उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

सारी खुदाई एक तरफ जोरु का भाई एक तरफ

Tue Dec 20 , 2022
पत्नी-साले-जीजा का करोडों का लाकडाउन बैंक स्कैम बैंक मैनेजर जीजा ने साले के भी अकाउंट में डलवाए थे हितग्राहियों के पैसे जबलपुर। जबलपुर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया विजय नगर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक कमलकुमार मिश्रा ने ओएमपी एसोसिएट के संचालक सचिन पटेल के साथ मिलकर 1 करोड़ 70 लाख 80 हजार रुपए का गबन […]