जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश व्‍यापार

कृषि मंडी में होने लगी बंपर आवक, उमड़े किसान

गुना । अशोकनगर गल्ला मंडी (Ashoknagar Galla Mandi) में हजारों की संख्या में किसान पहुंचे थे। इस कारण न केवल मंडी गुलजार रही बल्कि बाजार भी जमकर खरीदी के कारण चहक उठा। इसके पहले त्यौहारों, हड़ताल, शनिवार-रविवार की छुट्टी आदि के कारण बैंक एवं गल्ला मंडी (Mandi) बंद रही थी, हालांकि शनिवार को बैंक व गल्ला मंडी खुली थीं लेकिन बैंकों (Bank) में आधे दिन का कामकाज होने के कारण शनिवार को कम ही किसान गल्ला मंडी पहुंचे थे। सोमवार को मंडी में बम्पर आवक की उम्मीद थी। रविवार को ही गल्ला मंडी प्रांगण ट्रेक्टर-ट्रालियों से खचाखच भर गया था।



सोमवार को गल्ला मंडी में सोयाबीन रिकार्ड तोड़ भाव (Soybean record breaking price in Galla mandi) से बिका। महिदपुर के किसान नीलेश का सोयाबीन 6256 रुपये प्रति क्विंटल बिका। यह सोयाबीन शांतिलाल राजेन्द्र कुमार फर्म ने खरीदा। गल्ला मंडी में सोमवार को करीब पांच सौ बोरी सोयाबीन की आवक हुई। इसके अलावा गेहूं, चना की आवक भी तेज रही। व्यापारी प्रदीप जैन बंटी ने बताया कि अभी भावों में तेजी रहने की संभावना है। अगले एक-दो दिन में सोयाबीन 6500 रुपये प्रति क्विंटल से भी ऊपर जा सकता है। वहीं किसानों ने बताया कि आगामी समय में शादी-विवाह के मुहूर्त हैं साथ ही हनुमान जयंती, महावीर जयंती, रामनवमीं, नवरात्रि आदि पर्व भी हैं इस कारण किसानों को रुपयों की आवश्यकता है। इस कारण मंडी में अभी आवक तेज ही रहेगी। भाव भी अच्छे मिल रहे हैं इससे भी किसान गल्ला मंडी में फसल बेचने पहुंच रहे हैं।

बाजार में जमकर खरीदी, सडकों पर जाम:
गल्ला मंडी में उपज बेचने के बाद किसान अपने परिजनों के साथ बाजार में खरीदी के लिए पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में किसानों के खरीदी के लिए पहुंचने से बाजार मुस्कुरा रहा है। हालांकि बाजार में एवं मुख्य सडकों पर किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली और दुपहिया वाहनों के कारण जाम की स्थिति भी बन रही है।

Share:

Next Post

BJP के स्थापना दिवस पर शिवराज ने दी बधाई

Tue Apr 6 , 2021
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज यानि मंगलवार को अपना 41वां स्थापना दिवस मना रही है। स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने पार्टी के स्थापना दिवस (Party Foundation […]