खेल

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे बुमराह, सिर्फ हासिल करने होंगे इतने विकेट

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक तीन मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है और टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। अब भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया (Teem India) ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 वनडे मुकाबले खेले हैं और तीन मैच जीते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिग्गज कपिल देव को पीछे छोड़ सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार गेंदबाजी की। उन्होंने मोहम्मद रिजवान और शादाब खान के विकेट हासिल किए। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 7 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। शानदार प्रदर्शन की वजह से ही वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में 8 विकेट हासिल किए हैं।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में अब तक 17.84 की शानदार औसत से 26 विकेट लिए हैं और दो बार चार विकेट लेने का कारनामा भी किया है। अगर वह बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मैच में तीन और विकेट चटका देते हैं तो दिग्गज कपिल देव को पीछे छोड़ सकते हैं। कपिल देव ने वनडे वर्ल्ड कप में 25 पारियों में 28 विकेट लिए थे।


वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज:

  • जहीर खान- 44 विकेट
  • जवागल श्रीनाथ- 44 विकेट
  • मोहम्मद शमी- 32 विकेट
  • अनिल कुंबले- 31 विकेट
  • कपिल देव- 28 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह- 26 विकेट

वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जहीर खान और जवागल श्रीनाथ सबसे आगे हैं। दोनों ने वनडे वर्ल्ड कप में 44-44 विकेट हासिल किए हैं। मोहम्मद शमी ने 11 मैचों में 31 विकेट लिए हैं। अनिल कुंबले ने विश्व कप में 18 मैचों में 31 विकेट चटकाए हैं।

वनडे क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच 40 मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 31 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली टीम ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है। 2014 में खेले गए एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। इस तरह से टीम इंडिया का पलड़ा भारी है।

Share:

Next Post

तेल अवीव में जो बाइडेन और बेंजामिन नेतन्याहू ने की बैठक

Wed Oct 18 , 2023
तेल अवीव । तेल अवीव में (In Tel Aviv) अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) और इजरायली पीएम (Israeli PM) बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बैठक की (Hold Meeting) । नेतन्याहू ने कहा, “7 अक्टूबर को हमास ने एक ही दिन में 1400 इजरायलियों की हत्या कर दी….7 अक्टूबर, एक और दिन है […]