भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल मे बेटी को कब्रिस्तान में दफना कर थाने में लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

भोपाल। सूबे में गुम लड़क‍ियों की खोज के लिए पुलिस अलग-अलग अभियान चला रही है। जिससे गुम हुई लड़कियों को खोजा जा सके। इस दौरान मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सीहोर (Sehore) ज‍िले में पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले को उजागर किया है जहां 10 साल पहले लड़की आत्महत्या (Suicide) के बाद उसके शव को क़ब्रि‍स्तान में दफन कर दिया और परिजनों ने थाने गुम हो जाने की रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई थी।



दस साल बाद पुलिस में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रशासन की मौजूदगी में एक कब्रि‍स्तान में खुदाई कराई तो उसी लड़की के शव के अवशेष मिले जिसे परीक्षण के लिए भोपाल (Bhopal) भेजा गया और लड़की के पिता सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सुनने में आ रहा है कि साल 2011 में ग्राम मनखेड़ा निवासी इकराम ने उसकी 17 साल की बेटी के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गुम बालिका की मुहिम के दौरान जब लड़की के माता पिता से थाने बुलाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने मामले में खात्मा लगाने की बात कही जिससे पुलिस का शक परिजनों पर गया।

जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूल किया कि लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या की थी और उसे ग्राम मुड़ला खुर्द के कब्र‍िस्तान में रात को डाल दिया गया। परिजनों की निशानदेही पर मंडी थाना पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों और डॉक्टरों की टीम के साथ मुड़ला खुर्द के क्रबस्थान में जेसीबी से खुदाई कराई तो यहां से एक शव के अवशेष प्राप्त हुए जिन्हें परीक्षण के लिए भोपाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Share:

Next Post

हिंदू समाज के खिलाफ भड़काऊ बयान मामले में शरजील उस्मानी के विरुद्ध मामला दर्ज

Wed Feb 3 , 2021
मुंबई । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप गावड़े ने पुणे में हिन्दू विरोधी भड़काऊ भाषण देने पर शरजील उस्मानी के विरुद्ध स्वारगेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। गावड़े ने शरजील उस्मानी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रदीप गावड़े (Pradeep Gawade)ने बताया […]