मध्‍यप्रदेश

शिवपुरी में बस पलटी, हादसे में 40 बच्चे घायल, 2 की मौत

भोपाल। नर्मदापुरम से वनवासी कार्यक्रम के तहत ग्वालियर शाजापुर जा रही बच्चों से भरी बस से ट्रक टकरा गया। जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हो गई। घटना में दो की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। हादसा ट्रक के टायर फटने के बाद बस से टकराने से होना बताया जा रहा है।


घटनाक्रम के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जा रहे वनवासी कार्यक्रम के तहत नर्मदापुरम के बच्चे ग्वालियर से शाजापुर बस से जा रहे थे। बस शिवपुरी के पास पहुंची ही थी कि हाइवे पर पास से गुजर रहे एक ट्रक का टायर फट गया। जिससे वह बस से टकराया और बस पलट गई। घटना में 40 बच्चे घायल हो गए जबकि दो की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से बच्चों को अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Share:

Next Post

मप्र में गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के लिए एनआईए की टीम भोपाल पहुंची

Mon Jun 5 , 2023
भोपाल। पिछले दिनों मध्यप्रदेश के तीन राज्यों से एटीएस (ATS) द्वारा हिज्ब उत तहरीर (HUT) आतंकी संगठन के 16 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद मप्र में आतंकी मॉड्यूलर की जांच के लिए एनआईए की टीम आज भोपाल पहुंच गई है। यह टीम संदिग्धों से पूछताछ करेगी। हाल ही में जबलपुर में एनआईए की टीम द्वारा […]