क्राइम मध्‍यप्रदेश

आरक्षक ने सरकारी बंदूक से पत्नी की गोली मारकर की हत्या, खुद ही पहुंचा थाने

मुरैना। पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक (A constable posted in the police line) ने सोमवार की रात अपनी पत्नी की सरकारी बंदूक से गोली मारकर हत्या (shot dead with a gun) कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरक्षक बंदूक सहित कोतवाली थाने पहुंचा और पुलिस को सारी बात बताई। आरक्षक को गिरफ्तार (constable arrested) कर मामला की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि हत्या की वजह चरित्र को लेकर पति-पत्नी में हुआ विवाद है।

कैलारस निवासी हनीफ खान उम्र 38 वर्ष वर्तमान में पुलिस लाइन में पदस्थ है। उसका निवासी पुलिस लाइन के ही सरकारी आवासों में है। सोमवार की रात वह ड्यूटी करके अपने घर पहुंचा जहां उसका विवाद पत्नी चांदनी बानो से हो गया। विवाद इतना बड़ गया कि हनीफ ने अपनी सरकारी एसएलआर बंदूक से चांदनी को गोली मार दी। गोली से चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई।



उधर गोली की आवाज सुनकर आसपास के आवासों में रहने वाले पुलिसकर्मी वहां आए तो उन्होंने देखा कि हनीफ बंदूक लिए खड़ा है और पास ही उसकी पत्नी की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है। उधर लोगों को आया देख हनीफ वहां से भाग गया और वह कुछ समय पश्चात कोतवाली थाने पहुंच गया। जहां उसने सारी कहानी बयां कर दी। उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
मंगलवार की सुबह चांदनी बानों का पोस्ट मार्टम हुआ। इस दौरान मृतिका के पिता सहित अन्य लोग भी वहां शव विच्छेदन गृह पर आ गए थे। मृतिका के पिता ने बताया कि हनीफ उनकी बेटी को अक्सर पीटता था। वह शराब पीकर घर आता था। साथ ही उसका चरित्र भी ठीक नहीं था। यही वजह थी कि इनके बच्चे ग्वालियर में अपने नाना के यहां रहते थे।
बताया जाता है कि चांदनी बानो अपने पति हनीफ के चरित्र पर शक करती थी। वह उस पर किसी महिला के साथ अवैध संबंधों को लेकर झगड़ती थी। संभवत: सोमवार की रात भी इसी बात पर दोनों में बहस हुई और हनीफ ने गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल कोतवाली थाने में हत्या का मामला कायम किया गया है।

Share:

Next Post

किसानों पर कुदरत का कहर, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Tue Jan 11 , 2022
सिवनी। जिले के आधे से ज्यादा हिस्से में मंगलवार को तेज आंधी-बारिश (Nature’s havoc on farmers, white sheet of snow lying in the fields) के साथ हुई ओलावृष्टि (hailstorm) ने हर तरफ सफेद चादर बिछी दिखाई दी। जिले के कुरई, बरघाट, सिवनी, केवलारी सहित कई अन्य क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद ओलावृष्टि होने से फसलों […]