व्‍यापार

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। गत सप्ताह बुधवार और गुरुवार को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। शुक्रवार को गांधी जयंती के अवसर पर बाजार बंद था।

बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 276.65 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,973.70 पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 86.40 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11503.40 पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में 1461 शेयर बढ़त के साथ, 1213 शेयर गिरावट के साथ और 173 शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। निफ्टी पर टीसीएस, विप्रो, टाटा स्टील, सन फार्मा और इंफोसिस टॉप गेनर रहे। हालांकि बजाज फिनसर्व, श्री सीमेंट्स, गेल, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर रहे।

आईटी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखी गई, जबकि इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

हाथरस केसः प्रियंका गांधी ने सीएम योगी से पूछा- डीएम पर कार्रवाई कब?

Mon Oct 5 , 2020
लखनऊ। हाथरस कांड को लेकर सियासत जारी है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, ”कल यूपी के सीएम साहब ने संवाद से समस्याओं को हल करने की बात कही।’ तो क्या वो पीड़ित परिवार की बात […]