इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्क्रैप व्यापारी की दुकान में चोरी का माल रखने आए पुलिसकर्मी कैमरे में कैद, दुकानदार को देखकर भागा एसआई

रिश्वत में मांग रहा था दो लाख रुपए

इंदौर। एक स्क्रैप व्यापारी को रेलवे का चोरी का माल खरीदने के आरोप में फंसाने और दो लाख रुपए की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। व्यापारी के मामा को पकडकऱ दुकान में खुद ही चोरी का माल रखने आए पुलिसकर्मी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। दुकानदार को रात में दुकान पर देखकर एसआई भागते हुए नजर आया। व्यापारी ने खुद ही दुकान के पास फेंका गया माल तेजाजी नगर पुलिस को बुलाकर जब्त करवा दिया।

मूसाखेड़ी निवासी संजय सुरागे का कहना है कि उसकी तेजाजी नगर में स्क्रैप की दुकान है। उसका आरोप है कि 31 तारीख को महू जीआरपी से एसआई अंसार हुसैन एक आरोपी को लेकर उसकी दुकान पर आया और बोला कि इस चोर ने कहा कि उसने रेलवे के कड़े तुम्हारी दुकान पर बेचे हैं। इस पर व्यापारी ने कहा कि मेरी दुकान में कैमरे लगे हैं। आप चैक कर लो, मैंने कोई माल नहीं खरीदा है। इस पर पुलिस वालों ने कैमरे चैक किए, लेकिन कोई प्रमाण नहीं मिला। इस पर वे उसके मामा गोपाल कोठे को अपने साथ ले जाने लगे। इस पर व्यापारी ने कहा कि आप स्थानीय तेजाजी नगर थाने चलें और उसके बाद ही उसे लेकर जाना। तेजाजी नगर पुलिस ने कहा कि पूछताछ कर छोड़ देना। वे उसे ले गए और शाम को छोड़ दिया, लेकिन दो दिन बाद भी उसे पकडकऱ ले गए। तब से वह पुलिस की हिरासत में है।

-तीन दिन से दुकान के बाहर घूम रहे थे

व्यापारी ने बताया कि तीन दिन से ये लोग मेरी दुकान के बाहर घूम रहे थे। इसके चलते वह अपने चौकीदारों और परिवार के लोगों के साथ दुकान पर ही रह रहा है। कल रात तीन बजे वे चोरी का माल एक बैग में खुद लेकर आए और दुकान में रखने का प्रयास कर रहे थे। व्यापारी छुप गया तो वे दुकान तक आए। इस पर व्यापारी और चौकीदार एकत्रित हो गए तो वे दुकान के पास नाले में खुद ही चोरी का माल फेंककर भाग गए। भागते हुए एसआई कैमरे में कैद हो गया। उसने तेजाजी नगर पुलिस को बुलाकर वहां फेंके गए कड़े जब्त करवा दिए। व्यापारी का आरोप है कि यह एसआई उससे कह रहा था कि दो लाख रुपए दे दो। इस पर उसने कहा कि न तो उसके पास इतना पैसा है न ही उसने कोई चोरी का माल खरीदा है। इसके चलते उसे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया है। अब वह मय फुटेज के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की शिकायत करेगा।

Share:

Next Post

कैलाश विजयवर्गीय को 501 किलो की पुष्पमाला क्रेन से पहनाई | Kailash Vijayvargiya was garlanded with 501 kg garland using a crane.

Tue Nov 7 , 2023