उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

दस दिसंबर तक विद्यार्थियों को कालेजों में जमा करना होंगे टीसी व माइग्रेशन

उज्जैन। स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को दिसंबर के पहले सप्ताह तक दस्तावेज अपने-अपने कालेजों में जमा करवाना है। उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए और टीसी व माइग्रेशन मांगे हैं। अब माइग्रेशन के लिए विद्यार्थियों ने अलग-अलग विश्वविद्यालयों में आवेदन लगा रखा है। छात्र-छात्राओं को दस से पंद्रह दिन में माइग्रेशन दिया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक 10 दिसंबर तक दस्तावेज जमा करने की डेडलाइन रखी है। अगस्त से चल रही प्रवेश प्रक्रिया 30 नवंबर को खत्म होने जा रही है। आनलाइन और आफलाइन काउंसिलिंग के जरिए अभी तक यूजी फस्र्ट ईयर और पीजी फस्र्ट सेमेस्टर में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया।


डीएवीवी के दायरे में आने वाले 270 कालेजों में 90 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रवेश मिला है। अब इन छात्र-छात्राओं को कालेजों में दस्तावेज जमा करवाना है। हजारों की संख्या में विद्यार्थियों ने माइग्रेशन के लिए आवेदन कर रखा है, लेकिन इसके लिए छात्र-छात्राओं को थोड़ा इंतजार करना होगा। मामले में विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा विभाग को तारीख बढ़ाने की गुहार लगाई है। अधिकारियों का कहना है कि अभी तारीख नहीं बढ़ाई है। वैसे इसे लेकर मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करना बाकी है।

सीटों का मांगा ब्यौरा
कालेजों में प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों के बारे में उच्च शिक्षा विभाग ने कालेजों से जानकारी मांगी है। साथ ही कालेजों को रिक्त सीटों का ब्यौरा भी देना है। यह डाटा कालेजों को 30 नवंबर तक उच्च शिक्षा विभाग को भेजना है। वहीं छात्र-छात्राओं का डाटा संबंधित विश्वविद्यालय को भी दिया जाएगा। इसके आधार पर विश्वविद्यालय को इन विद्यार्थियों के नामांकन जारी करना है।

Share:

Next Post

फैमली सुसाइड केस... परिवार की आखिरी सदस्य अर्चना जोशी ने भी दम तोड़ा

Mon Nov 29 , 2021
चार दिन में पांच मौतों के साथ खत्म हो गया हंसता-खेलता परिवार सूदखोर गैंग की चारों महिलाएं जेल पहुंची, जागते हुए काट दी रात भोपाल। ऑटो पाट्र्स व्यापारी के परिवार के सामूहिक खुदकुशी में परिवार की आखरी सदस्य अर्चना जोशी ने भी आज तड़के अस्पताल में अंतिम सास ली। शनिवार की देर रात उनके पति […]