जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

गुरुवार के दिन इन उपायों को करने से मनोकामनाएं पूरी होने की है मान्यता, सभी परेशानियां भी जल्द होंगी दूर

डेस्क: 10 अगस्त को अधिक श्रावण कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन है। दशमी तिथि 10 अगस्त को पूरा दिन, पूरी रात पार कर के 11 अगस्त को सुबह 5 बजकर 7 मिनट तक रहेगी। उसके बाद दोपहर बाद 3 बजकर 10 तक ध्रुव योग रहेगा। इस योग के दौरान किसी भी स्थिर कार्य जैसे किसी भवन या इमारत आदि का निर्माण करने से सफलता मिलती है।

लेकिन कोई भी अस्थिर कार्य जैसे कोई गाड़ी अथवा वाहन लेना इस योग में सही नहीं माना जाता है। साथ ही 10 अगस्त को पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 1 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 10 अगस्त को शाम 4 बजकर 39 मिनट से शुरू होकर 11 अगस्त को सुबह 5 बजकर 7 मिनट तक स्वर्ग लोक की भद्रा रहेगी।

हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित माना गया है। कहा जाता है कि इस दिन विष्णु जी की पूजा अर्चना करने साथ कुछ उपायों को करने से उनकी विशेष कृपा बरसती है। ऐसे में अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए, घर-परिवार की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी के लिए, जीवन में सफलता पाने के लिए गुरुवार के दिन आपको क्या उपाय करना चाहिए ये सब जानिए।


  1. अगर आप अपने कार्यों की सफलता को लेकर बहुत ज्यादा घबराते हैं या जब तक आपका काम न बन जाए, तब तक आपको एक टेंशन-सी बनी रहती है, तो इस दिन आपको अपनी माता से आशीर्वाद के रूप में एक मुट्ठी चावल प्राप्त करने चाहिए और उन्हें एक पोटली में बांधकर अपने पास संभालकर रखना चाहिए। ऐसा करने से काम को लेकर आपकी घबराहट या टेंशन दूर होगी। साथ ही आपको अपने अंदर एक अलग ही कॉन्फिडेंस देखने को मिलेगा।
  2. अगर आप अपने व्यवहार से दूसरे लोगों को प्रभावित करना चाहते हैं, तो इस दिन विष्णु जी के सामने घी का दीपक जलाएं। साथ ही भगवान को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं और भोग लगाने के कुछ देर बाद ही उन लड्डूओं को प्रसाद के रूप में घर के सब सदस्यों और आस-पास के लोगों में बांट दें, साथ ही थोड़ा-सा प्रसाद स्वयं भी ग्रहण करें। ऐसा करने से आप अपने व्यवहार से दूसरे लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे।
  3. अगर आप बिजनेस के किसी काम से यात्रा करने जा रहे हैं और अपनी यात्रा से काम में लाभ पाना चाहते हैं तो इस दिन अपने स्नान के पानी में थोड़ा-सा गंगाजल मिलाकर स्नान करें और स्नान के बाद भगवान के आगे हाथ जोड़कर कोई पीले रंग का रुमाल या अन्य कोई पीले रंग का छोटा-सा कपड़ा लेकर गुरुवार के पूरे दिन अपने पास रखें। ऐसा करने से बिजनेस के किसी काम से की गई यात्रा से आपको लाभ जरूर होगा।
  4. अगर कुछ दिनों से आपके जीवनसाथी के चेहरे की हंसी कहीं गायब हो गई है, वो हर पल कुछ सोचते रहते हैं तो इस दिन आपको मन्दिर में कुछ दान-पुण्य करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवनसाथी के चेहरे की हंसी फिर से लौट आएगी और आपके जीवन में खुशियां बढ़ती रहेंगी।
  5. अगर आपके जीवनसाथी और आपकी माता की आपस में बिल्कुल नहीं बनती, तो उनके बीच रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए दोनों लोगों के कपड़ों में से एक-एक धागा निकालकर, उन धागों को आपस में बांध दें और मन्दिर में चढ़ा दें। साथ ही मन्दिर में कपूर का दीपक भी जलाएं और हाथ जोड़कर दोनों के अच्छे रिश्ते के लिये प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपके जीवनसाथी और आपकी माता के बीच रिश्ते जल्द ही बेहतर होंगे।
  6. अगर आप किसी तरह के भय आदि से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस दिन आपको मन्दिर में पानी से भरा मिट्टी का घड़ा, यानी मटका दान करना चाहिए और भगवान का आशीर्वाद लेना चाहिए। ऐसा करने से आपको जल्द ही भय आदि से छुटकारा मिलेगा।
  7. अगर आपकी नई-नई जॉब लगी है और आप अपने काम से सीनियर्स को खुश रखना चाहते हैं तो इस दिन आपको किसी मंदिर में सवा किलो चावल का दान करना चाहिए और भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि ऑफिस में सीनियर्स आपसे खुश रहें। ऐसा करने से सीनियर्स आपके काम से खुश रहेंगे।
  8. अगर आपके बच्चे आपकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और उसके चलते आप थोड़े परेशान रहते हैं तो इस दिन एक डिब्बी में थोड़ा-सा केसर लेकर उस पर ‘ॐ नमो भगवते नारायणाय; मंत्र का 11 बार जप करें और उस डिब्बी में से थोड़ा केसर लेकर भगवान को तिलक लगाएं। फिर उस डिब्बी को अपने पास संभालकर 45 दिनों के लिए रख लें। 45 दिनों के बाद उस केसर को स्वयं तिलक के रूप में इस्तेमाल कर लें। ऐसा करने से आपका बच्चा आपकी बातों पर ध्यान देने लगेगा, जिससे धीरे-धीरे करके आपकी परेशानी भी खत्म हो जाएगी।
  9. अगर आप किसी तरह के मानसिक उलझन से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इस दिन आपको 2 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। 2 मुखी रुद्राक्ष पर चंद्रमा का प्रभाव रहता है और मानसिक रूप से उलझनों का कारण भी चंद्रमा ही है। इस दिन 2 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से आपको जल्द ही मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी।
  10. अगर उच्चाधिकारियों से आपके रिश्ते ज्यादा ठीक नहीं है तो उनसे अपने रिश्ते को ठीक बनाए रखने के लिए घर से दक्षिण-पश्चिम दिशा क तरफ किसी खाली जगह पर जामुन का पेड़ लगाएं और उसकी देखभाल करें। लेकिन अगर आप इस दिन पेड़ न लगा पाएं तो कोई बात नहीं। आप इस दिन केवल पेड़ लगाने का संकल्प लें और अगले 27 दिनों के दौरान समय मिलने पर किसी भी दिन जामुन का पेड़ लगा दे। ऐसा करने से जल्द ही उच्चाधिकारियों से आपके रिश्ते में सुधार आएगा।
Share:

Next Post

राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के आरोप-प्रत्यारोप के बीच सोनिया गांधी ने लोकसभा में संभाला मोर्चा

Wed Aug 9 , 2023
नई दिल्ली । लोकसभा में (In Lok Sabha) राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के (By Rahul Gandhi and Smriti Irani) आरोप-प्रत्यारोप के बीच (Amid Allegations and Counter-Allegations) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मोर्चा संभाला (Takes Charge) । 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने से थोड़ी देर पहले जब राहुल गांधी सदन में पहुंचे तब […]