देश

कैबिनेट फेरबदल निरर्थक, भाजपा को अपना विजन बदलने की जररूत : कांग्रेस


नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने कैबिनेट फेरबदल (Cabinet reshuffle) को निरर्थक (Pointless) बताते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) देश पर ठीक से शासन करने में विफल रही है और इसके लिए उसे अपने विजन में फेरबदल (Change its vision) की जरूरत है। एक बयान में, कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, ” कैबिनेट में फेरबदल व्यर्थ है, क्योंकि जब अर्थव्यवस्था, रोजगार, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है तो भाजपा सरकार पूरी तरह से असफल है। भाजपा सरकार को पोर्टफोलियो फेरबदल के बजाय विजन, शासन को रीसेट करने की आवश्यकता है।”


उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में 2022 के चुनाव से पहले मोदी 2.0 का पहला बड़ा फेरबदल बुधवार शाम को होने वाला है। फेरबदल में बिहार का दबदबा रहने की संभावना है, क्योंकि जनता दल यूनाइटेड ने वापसी की है।
प्रमुख नामों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, सबार्नंद सोनोवाल, नारायण राणे शामिल हैं, जो केंद्रीय मंत्रिमंडल के बड़े पैमाने पर फेरबदल का हिस्सा हो सकते हैं।

Share:

Next Post

बिहार के इतिहास में इतने कम समय में इतना बड़ा निवेश कभी नहीं आया है : शहनवाज हुसैन

Wed Jul 7 , 2021
पटना। बीजेपी (BJP) राष्ट्रीय प्रवक्ता (National spokesperson) शहनवाज़ हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने नीतीश कुमार (Nitish kumar) के नेतृत्व में बिहार (Bihar) ऊँची उड़ान भर रहा है। उन्होंने कहा, बिहार पर निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। उनके नेतृत्व में बिहार निवेश के लिए सबसे पसंदीदा जगह हो गया है। जो लोग कहते थे कि नीति आयोग […]