बड़ी खबर

जहां जनता के विरोध का सामना करना पड़ता है, वहां नहीं जाते प्रधानमंत्री मोदी : वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी


दरभंगा । वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni) ने कहा कि जहां जनता के विरोध का सामना करना पड़ता है (Where he faces Public Opposition), वहां प्रधानमंत्री मोदी नहीं जाते (Prime Minister Modi does Not Go) । विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी सभा पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह पूरे देश में घूम रहे हैं, लेकिन अपने बगल में मणिपुर नहीं गए । क्या मणिपुर हमारे देश का हिस्सा नहीं है ?


उन्होंने कहा कि मणिपुर में जब से घटना हुई है, उसके बाद पीएम मोदी देश-दुनिया घूम लिए हैं, लेकिन मणिपुर नहीं गए। यह उनका डबल स्टैंडर्ड है। उन्हें जहां जनता का विरोध फेस करना पड़ता है, वहां नहीं जाते । क्या बीते दस सालों में हमारे प्रधानमंत्री ने एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले दस सालों से प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ कर रहे हैं, लेकिन, आज तक प्रेस कांफ्रेंस नहीं की । उन्हें पत्रकारों के सवालों का जवाब देना चाहिए । वह 2014 में 32 तथा 2019 में 39 सीट जीतने के बाद, क्या बिहार में एक रोज भी रात्रि विश्राम किए हैं । उन्होंने कभी भी बिहार में फैक्ट्री लगाने, बेरोजगारी दूर करने जैसी समस्या पर बात नहीं की है। वह गुजरात जाते हैं तो वहां पांच-पांच दिन रात्रि विश्राम करते हैं, क्योंकि वह उनका अपना प्रदेश है।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार को पीएम मोदी अपना प्रदेश नहीं मानते, इसलिए, नहीं चाहते कि बिहार की तरक्की हो। अगर बिहार की तरक्की हो गई तो यहां का मजदूर गुजरात नहीं जाएगा। सिर्फ बिहार के लोगों को ईडी-सीबीआई का नोटिस देकर परेशान करना है। सबका अंत होता है, ऐसे में इनका भी अंत होगा। देश की जनता मालिक है और वह सब देख रही है।

Share:

Next Post

पहली बार आतंकियों ने किया स्टील की गोलियों का इस्तेमाल, पुंछ आतंकी हमले का चीन कनेक्शन!

Sun May 5 , 2024
पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले (Poonch district of Jammu and Kashmir) में शनिवार शाम को वायु सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks on army convoy) को लेकर नई जानकारी सामने आई है. हमले के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में पता चला है कि आतंकियों […]