इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

शहर को भिक्षुकमुक्त बनाने का अभियान कल से

  • नगर निगम, एनजीओ और प्रशासन की टीमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से भिक्षुकों को पुनर्वास केंद्र पर पहुंचाएगी

इंदौर। नगर निगम (Municipal Corporation)  और प्रशासन (Administration)के सहयोग से शहर को भिक्षुकमुक्त बनाने का अभियान कल से शुरू किया जा रहा है। एनजीओ, (NGO) समाज कल्याण विभाग और निगम (Municipal )की टीमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, (Railway Station, Bus Stand,) विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाकर वहां से भिक्षुकों को भिक्षुक केंद्र पहुंचाएंगी।


शहर में कल से गांधी हॉल, (Gandhi Hall) बस स्टैंड,(Bus Stand)  रेलवे स्टेशन, (Railway Station) सब्जी मंडी क्षेत्र, पलासिया, रीगल, विभिन्न बड़े मंदिरों के आसपास के हिस्सों से भिक्षुकों को परदेशीपुरा स्थित पुनर्वास केंद्र पर पहुंचाया जाएगा। वहां उनके पुनर्वास और उत्थान के लिए कार्य होंगे। अधिकारियों के मुताबिक परदेशीपुरा के भिक्षुक पुनर्वास केंद्र की हालत दयनीय हो रही थी, जिसकी मरम्मत कराने का काम भी शुरू करा दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक भिक्षुकों को वहां रखा जा सके। इसके अलावा एनजीओ के माध्यम से भिक्षुकों के परिवार से संपर्क कर उनकी परेशानियों को भी दूर कराया जाएगा और अगर परिजन उन्हें अपने साथ ले जाते हैं तो उन्हें तमाम शर्तों पर सौंपा भी जाएगा। अगर संबंधित फिर भिक्षावृत्ति करते मिले तो परिजनों से लेकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

इन पांच राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा अगस्‍त का महीना, देंखें कही आपकी राशि तो नही शामिल

Tue Jul 27 , 2021
ज्‍योतिषशास्‍त्र (Astrology) में ग्रह परिवर्तन का विशेष महत्‍व है । ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। अगस्त में कई बड़े ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर (transit) करेंगे। बुध 9 अगस्त को सिंह राशि और शुक्र 11 अगस्त को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ सूर्य (Sun) 17 […]