टेक्‍नोलॉजी

नहीं समझ पाते डॉक्टर का लिखा पर्चा, अब Google की मदद से चुटकियों में दूर होगी मुश्किल

डेस्क: आप भी कभी ना कभी ये सोचते ही होंगे कि डॉक्टर आखिर कैसा लिखते हैं कि कुछ भी समझ नहीं आता, यानी डॉक्टर की हैंडराइटिंग समझना कितना मुश्किल है. लेकिन हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुए Google for India इवेंट के दौरान गूगल ने यूजर्स के लिए कई कमाल के फीचर्स देने का ऐलान कर दिया है. इन्हीं में से एक ऐसा फीचर है जो आप लोगों के बहुत ही काम आने वाला है. जी हां, गूगल के इस खास फीचर के आने के बाद आप लोग डॉक्टर की लिखावट को आसानी से डिकोड कर सकेंगे.

गूगल ने इवेंट के दौरान बताया कि कंपनी की AI तकनीक और मशीन लर्निंग मॉडल यूजर्स की Doctor Prescription को पढ़ने में मदद करेगा. कुछ डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग तो आसानी से समझ आ जाती है लेकिन कुछ हैंडराइटिंग ऐसी होती हैं जो केवल दवाई देने वाला केमिस्ट ही समझ पाता है.गूगल ने इस फीचर को समझाते हुए कहा कि कंपनी की ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ना केवल केमिस्ट की बल्कि लोगों की भी हैंडराइटिंग समझने में मदद करेगी.


कैसे काम करेगा Google का ये टूल: आपके भी जे़हन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर गूगल का ये फीचर कैसे काम करता है, बता दें कि यूजर्स को केवल डॉक्टर द्वारा दिए गए Prescription की तस्वीर को क्लिक करना होगा और बस ये फीचर आप लोगों को डॉक्टर के पर्चे में लिखी जानकारी समझा देगा. लेकिन साथ ही कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि इस तकनीक द्वारा दिए गए रिजल्ट के आधार पर कोई भी निर्णय ना लें.

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है. इस फीचर को गूगल लेंस में यूजर्स के लिए दिया जाएगा, बता दें कि केवल क्लिक नहीं बल्कि आप पहले से खींची गई तस्वीर जो आपके फोटो लाइब्रेरी में मौजूद है उसे भी अपलोड कर जानकारी हासिल कर सकेंगे. इवेंट के दौरान गूगल में काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि इमेज प्रोसेस होने के बाद ऐप डॉक्टर के पर्चे में लिखी जानकारी को डिकोड कर पर्चे में लिखी दवाईयों को हाइलाइट कर देगा.

Share:

Next Post

OnePlus 11 स्‍मार्टफोन की लॉन्चिग का खुलासा, दमदार फीचर्स के साथ इस दिन होगा लॉन्‍च

Tue Dec 20 , 2022
नई दिल्‍ली। टेक कंपनी OnePlus ने अपने नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। OnePlus 11 स्‍मार्टफोन को OnePlus के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया जा रहा है। इस फोन को अगले साल 7 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में इस फोन का […]