टेक्‍नोलॉजी

OnePlus 11 स्‍मार्टफोन की लॉन्चिग का खुलासा, दमदार फीचर्स के साथ इस दिन होगा लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। टेक कंपनी OnePlus ने अपने नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। OnePlus 11 स्‍मार्टफोन को OnePlus के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया जा रहा है। इस फोन को अगले साल 7 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में इस फोन का टीजर जारी किया था। इस फोन के साथ कंपनी OnePlus Buds Pro 2 ईयरबड्स भी लॉन्च करने वाली है। OnePlus 11 के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।


OnePlus 11 की संभावित स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने Weibo पर इस फोन का टीजर जारी किया था। टीजर के अनुसार फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल पर हेजलब्लेड ब्रैंडिंग, कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन और कलर वेरिएंट्स की एक झलक देखने मिली है। यानी वनप्लस 11 को शानदार कैमरा सेटअप से लैस किया जाएगा। फोन के टीजर के साथ ही फोन के कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी लीक हुई है।

वनप्लस 11 में 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 2K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। वनप्लस 11 दो स्टोरेज वेरियंट, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज के साथ आ सकता है।फोन में सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 (Snapdragon 8 Gen 2) मिलेगा।

वनप्लस 11 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, सोनी IMX890 सेंसर के साथ आएगा। सेकेंडरी कैमरा 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन के साथ 5000 एमएएच की बैटरी पैक की जाएगी, जो 100 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

वनप्लस के नए ईयरबड्स को लेकर कंपनी ने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। दावा किया जा रहा है कि नए बड्स को OnePlus Buds Pro के ही डिजाइन में पेश किया जाएगा। यानी नए बड्स के डिजाइन में ज्यादा अंतर देखने नहीं मिलेगा।

Share:

Next Post

MP: रीवा में भीषण सड़क हादसा, बस और पिकअप की टक्‍कर में एक बच्‍ची की मौत, कई घायल

Tue Dec 20 , 2022
रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले में मंगलवार को भीषण सडक़ हादसा (road accident) हो गया। यहां एक बस और स्कूली बच्चों से भरी पिकअप वाहन की सीधी टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि करीब 20 से अधिक बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों में […]