विदेश

उड़ती फ्लाइट में महिला पायलट के सामने कैप्टन ने की गंदी हरकत, मिली सजा

नई दिल्ली। अमेरिका में उड़ती हुई फ्लाइट में महिला पायलेट के सामने गंदी हरकत करने वाले आरोपी कैप्टन को कोर्ट ने सजा सुनाई है। वेबसाइट dailymail के मुताबिक इस हरकत की कीमत उसे नौकरी छोड़ने के बाद चुकानी पड़ रही है। कोर्ट ने आरोपी कैप्टन पर एक साल के प्रोबेशन और 5 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है।

दरअसल, ये मामला 10 अगस्त 2020 का है, जब फिलाडेल्फिया से ऑरलैंडो जाने वाली साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी। इस फ्लाइट के कैप्टन 60 वर्षीय माइकल हक ने महिला पायलेट के सामने गंदी हरकत की। आरोप है कि कैप्टन ने विमान के कॉकपिट में रखे लैपटॉप पर अश्लील फिल्म देखी।

कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान कैप्टन माइ​कल हॉक ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगते हुए खेद व्यक्ति किया। हालांकि अमेरिकी मजिस्ट्रेट जे मार्क कॉल्सन ने उसे एक साल के प्रोबेशन और 5,000 डॉलर के जुर्माने की सजा सुनाई है।


इस सुनवाई के दौरान उसने कहा था कि ‘यह मेरे और दूसरे पायलट के बीच एक सहमति के रूप में शुरू हुआ। हालांकि अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता ने कहा कि हाक 10 अगस्त, 2020 को ऑरलैंडो के लिए जाने वाली उस उड़ान से पहले महिला पायलेट से कभी नहीं मिले थे। हाक पायलट की सीट से उतर गए और वस्त्र उतार दिए, जिसके बाद लैपटॉप पर अश्लील सामग्री देखना शुरू कर दिया।

कहा गया कि महिला पायलेट ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए उड़ान जारी रखी। वहीं न्यायाधीश ने हाक को बताया कि उसके कार्यों का सह-पायलट पर दर्दनाक प्रभाव पड़ा है। इससे यात्रियों और अन्य सहकर्मियों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती थी।

वहीं बचाव पक्ष के वकील माइकल सालनिक ने कहा कि हाक का एक वाणिज्यिक पायलट के रूप में शानदार करियर था। उन्होंने यात्रियों और सहयोगियों से कई प्रशंसा और सहायक पत्र प्राप्त किए, जिसमें हाक की सेवानिवृत्ति के दिन दक्षिण-पश्चिम के अध्यक्ष और सीईओ गैरी केली शामिल थे।

Share:

Next Post

Yoga Guru Ramdev के खिलाफ एक जून को पूरे देश में 'काला दिवस' मनाएंगे डॉक्टर्स

Sun May 30 , 2021
नई दिल्ली। एलोपैथी पर योग गुरु रामदेव (Yoga Guru Ramdev) की टिप्पणियों से नाराज रेजिटेंड डॉक्टरों के एसोसिएशनों ने शनिवार को कहा कि वे एक जून को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे और इसे काले दिवस के रूप में मनाएंगे। परिसंघ ने बयान जारी कर रामदेव से ‘सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगने’ को कहा। […]