विदेश

अमेरिका में विनाशकारी तूफान और बवंडर ने मचाई तबाही, 21 की मौत, दर्जनों घायल

अरकंसास (Arkansas)। अमेरिका (America) में एक बार फिर विनाशकारी तूफान और बवंडर (Destructive storms and tornadoes) ने अपना कहर बरपाया है। देश के दक्षिण और मध्य-पश्चिम हिस्सों में शुक्रवार को और शनिवार तड़के आए भयंकर बवंडर (Fierce tornado) से 21 लोगों की मौत (Death of 21 people) हो गई। इतना ही नहीं कई अन्य घायल (dozens hospitalized ) भी हुए हैं। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के अरकंसास, इलिनोइस में बवंडर ने जमकर तबाही मचाई। अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार दक्षिणी अमेरिका के अरकंसास (Arkansas)। राज्य के कई हिस्सों में इस बवंडर में हवा की गति इतनी तेज थी कि भारी वाहन भी हवा में उड़ने लगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बवंडर ने व्यवसायों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। इसमें बताया गया है कि खराब मौसम को देखते हुए अरकंसास के राज्यपाल ने शुक्रवार दोपहर आपातकाल की घोषणा कर दी थी। साथ ही मिसौरी में आपातकाल की स्थिति भी घोषित की गई थी।


अधिकारियों ने बताया कि बवंडर और विनाशकारी तूफान के कारण नॉर्थ लिटिल रॉक में एक व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही व्यान में दो लोग मारे गए। लिटिल रॉक के मेयर फ्रैंक स्कॉट जूनियर ने कहा कि वहां कम से कम 30 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इतना ही नहीं 2,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मकानों की दीवारें और छत गिर गई हैं। इसके अलावा बंवडर से खड़े वाहन पलट गए और पेड़ और बिजली के तार गिर गए।

वहीं, उत्तरी इलिनोइस में शुक्रवार की रात में इसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही यहां 28 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग के प्रमुख शॉन शैडले ने बताया कि बेल्विदेरे में एक थिएटर में छत गिर गई, जिसमें 260 लोग अंदर थे

जानकारी के मुताबिक, अरकंसास , इलिनोइस, इंडियाना और टेनेसी के अलावा, विस्कॉन्सिन, आयोवा और मिसिसिपी में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बवंडर की सूचना दी थी।

गौरलब है कि शुक्रवार को आया बवंडर अमेरिका के दक्षिण-पूर्व राज्य मिसिसिपी में आए विनाशकारी तूफान और तेज आंधी के एक सप्ताह बाद आया है। मिसिसिपी में आए तूफान में 26 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय और संघीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि इससे सौ मील से ज्यादा क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने घातक मिसिसिपी तूफान को झकझोर देने वाला बताया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया था। उन्होंने शुक्रवार को रोलिंग फोर्क का दौरा किया। मिसिसिपी समुदाय पिछले सप्ताह बवंडर से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था।

Share:

Next Post

भारत में मार्च में तीन महीने के उच्च स्तर पर रही बेरोजगारी दर, CMIE ने किया दावा

Sun Apr 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । बीते फाइनेंशियल ईयर (financial year) के आखिरी महीने यानी मार्च 2023 के दौरान भारत (India) में खूब बेरोजगारी (Unemployment) बढ़ी है। आर्थिक निगरानी से जुड़ी संस्था सीएमआईई (CMIE) ने बताया है कि भारत में बेरोजगारी दर (Unemployment rate) मार्च में तीन महीने के उच्चतम स्तर 7.8 प्रतिशत पर पहुंच गई। […]