इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हुकुमचंद मिल की बाउंड्रीवाल तोडक़र कब्जा, कई लोगों ने घर बना लिए

  • परदेशीपुरा थाने के सामने ही लगातार बढ़ता जा रहा है कब्जा

इंदौर। परदेशीपुरा थाने (Pardeshipura Police Station) के ठीक सामने हुकुमचंद मिल (Hukumchand Mill) की बाउंड्रीवाल तोडक़र (breaking the boundary wall) वहां कई लोगों ने न केवल मकान बना लिए हैं, बल्कि डायरेक्ट लाइनों से बिजली की चोरी की जा रही है। दो दिन पहले निगम ने वहां अभियान (Campaign) चलाया था, लेकिन उक्त हिस्से में कार्रवाई नहीं की गई।

नगर निगम (municipal Corporation) की रिमूवल टीम ने हुकुमचंद मिल (Removal Team Hukumchand Mill) की जमीन पर अंदर के हिस्सों में बने कई मकान और अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की थी। इस दौरान कई लोगों से विवाद भी हुआ था। इसी मिल की जमीन का एक हिस्सा परदेशीपुरा थाने के ठीक सामने है। वहां भी बाउंड्रीवाल तोडक़र कई लोगों ने सडक़ किनारे ही अपने मकान बना लिए है और दिन पर दिन ऐसे मकानों की संख्या बढ़ती जा रही है।


वहां रहने वाले लोगों द्वारा बिजली की लाइनों से तार डालकर चोरी की जाती है और पूर्व में परदेशीपुरा पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने के लिए फटकार भी लगाई थी, लेकिन कब्जों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

अवैध कनेक्शन लेकर चला रहे हैं टीवी-फ्रिज
लोगों ने न सिर्फ परिसर के अंदर झोपडिय़ां तानकर कब्जा (huts occupied) कर लिया, बल्कि अवैध कनेक्शन लेकर टीवी, फ्रिज (TV, Fridge) आदि भी धड़ल्ले से चला रहे हैं।

Share:

Next Post

IND vs PAK: ICC ने किया ऐलान, वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्‍तान

Wed Dec 15 , 2021
नई दिल्‍ली: भारत और पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) के बीच अगले साल 6 मार्च को ICC वीमंस क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2022 का महामुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें 6 मार्च को बे ओवल तौरंगा में अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. हाल ही में हुए पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप में भी […]