देश मध्‍यप्रदेश

जैन मुनि विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन करने जा रहे MP के श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत

सतना। जैन मुनि विद्यासागर महाराज (Jain Muni Vidyasagar Maharaj) की समाधि के बाद उनके अंतिम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त (car crash) हो गई। इस हादसे में सतना के तीन व्यापारी लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में छह लोग सवार थे। उनमें से तीन लोग सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक, जैन मुनि विद्यासागर महाराज के समाधि लेने की खबर के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए सतना (Satna) से जैन समाज के उनके छह अनुयायी-शिष्य रविवार की सुबह कार से छत्तीसगढ़ के चन्द्रगिरि रवाना हुए थे। दोपहर लगभग 12 बजे उनकी कार छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ (Dongargarh of Chhattisgarh) के पास दुर्घटना का शिकार हो गई।

जैन समाज के यशपाल जैन कक्का ने बताया कि उन्हें फोन पर इस हादसे की जानकारी मिली कि कार नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार आशीष जैन (आशीष ट्रेडर्स), जितेंद्र जैन जीतू (अशोक टॉकीज परिवार) और प्रशांत जैन (अनंत निलयम परिवार) की मौत हो गई। कार सवार छह लोगों में से वर्धमान जैन, अप्पू जैन और अंशुल जैन की हालत ठीक है। हालांकि उन्हें भी चोट आई है, लेकिन वे तीनों सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी छह लोगों में से पांच खुद ड्राइविंग जानते थे। हादसा कैसे हुआ इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।


उन्होंने बताया कि जैन मुनि विद्यासागर महाराज के समाधि लेने की खबर से पहले ही गमगीन रहे जैन समाज तीन युवकों की मौत से दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरा समाज शोकाकुल है। हर कोई हादसे की जानकारी लेने के लिए व्याकुल नजर आ रहा है। जिस वक्त यह दुखद खबर आई सभी लोग पन्नी लाल चौक स्थित सरस्वती भवन में एकत्र होकर जैन मुनि के समाधि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख रहे थे। सतना के श्रद्धालुओं के हादसे का शिकार होने की खबर आते ही लोग स्तब्ध रह गए। मृतकों के घर पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

Share:

Next Post

पूर्व CM कमलनाथ के सपोर्ट में खुलकर सामने आए कांग्रेस के ये विधायक, किसी कॉल का नहीं दे रहे जवाब!

Sun Feb 18 , 2024
भोपाल: कमलनाथ (Kamalnath) कांग्रेस छोड़ेंगे या नहीं इसको लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर (officially) पर सामने नहीं आया है लेकिन उनके वफादार और मध्य प्रदेश के कुछ विधायक दिल्ली जरूर पहुंच गए हैं. कमलनाथ (Kamal Nath) के क्षेत्र छिंदवाड़ा (Chhindwara) से तीन विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं तो तीन और दिल्ली जाने के […]