इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

चलते कंटेनर में आग लगी दवाइयों के कार्टून जले

खाना बनाते समय गैस टंकी में आग, दो भाई झुलसे

इंदौर। गुजरात से इंदौर आ रहे एक कंटेनर (Container) में नावदापंथ के पास हाईटेंशन लाइन (high tension line) का तार टकराने के कारण आग (Fire) लग गई, जिससे उसमें रखे दवाइयों (medicines) के 100 से ज्यादा कार्टून (Cartoon) जल गए। चालक (Driver) ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई। वहीं दूसरी ओर कल रात चितावद में एक मकान में आग लगने से दो भाई झुलस गए।


मिली जानकारी के अनुसार गुजरात की ओर से आ रहे कंटेनर पर नावदापंथ के पास ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया, जिससे आग लग गई। इससे कंटेनर में रखे पेस्टिसाइड दवाइयों के पाउच के 100 कार्टून जल गए। बताया जा रहा है कि कंटेनर सूरज पिता रघुवीर चौधरी का है और न्यू लोहा मंडी स्थित अरिहंत ट्रांसपोर्ट जा रहा था। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाई। इसी तरह रात को मॉडर्न चौराहा सांवेर रोड पर एक चाय की गुमटी में भी आग लग गई। उसी दौरान विशेष अस्पताल के पास चितावद कांकड़ में मदनलाल कुमावत के मकान में किराए से रह रहे मकराम कराड़े और उसका छोटा भाई करण उर्फ राहुल आग में झुलस गए। बताया जा रहा है कि बड़ा भाई मकराम खाना बना रहा था, उसी दौरान गैस रेग्यूलेटर ने आग पकड़ ली। उसे बुझाने के चक्कर में वह झुलस गया। भाई को झुलसता देख उसे बचाने पहुंचा करण भी जल गया। दमकल सूत्रों ने बताया कि करण प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भाई के यहां कुछ दिनों पूर्व ही ग्राम थिगली सेंधवा से आया था। दोनों भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share:

Next Post

किराएदार दो दिन तक फांसी पर लटका रहा, बदबू से मकान मालिक को पता चला

Thu Apr 18 , 2024
  इंदौर। एक किराएदार (Tenant) ने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। दो दिन तक उसका शव फांसी के फंदे पर लटका रहा। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि गुरु शंकर नगर के रहने वाले 20 साल के राजेंद्र पिता हीरालाल ने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजेंद्र […]