इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निगम ने बंद किए किराए के 350 टैंकर

  • – कई क्षेत्रों में जारी है जलसंकट
  • – निगम के 75 टैंकरों से बांट रहे हैं पानी

इंदौर (Indore)। गर्मियों में अप्रैल-मई में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पानी बांटने के लिए नगर निगम ने किराए पर लिए 350 टैंकरों को बंद कर दिया है। अब सिर्फ निगम के 75 टैंकरों से ही पानी बांटा जा रहा है। गर्मियों में जिन झोनलों में ज्यादा जलसंकट था, वहां टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाती रही। 425 से ज्यादा टैंकर पानी बांट रहे थे। अब कई क्षेत्रों में पानी की स्थिति सुधरी है, इसलिए किराए के 350 टैंकर बंद किए हैं। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक कई ऐसे झोन थे, जिनके वार्ड बड़े होने के कारण टैंकरों की संख्या बढ़ाई गई थी, ताकि सभी क्षेत्रों में पानी मिल सके। अभी भी कई क्षेत्रों में जलसंकट की शिकायतें आती हैं, जहां 75 टैंकरों से पानी बांटा जा रहा है। इनमें वह क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां नर्मदा की नई लाइनें बिछाने से पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा पार्षद और झोनल अधिकारियों के निर्देश पर अलग-अलग क्षेत्रों में पानी बांटने की व्यवस्था की गई है।


उषानगर और आसपास की कई कालोनियों में जलसंकट
इंदौर। उषानगर, द्रविड़ नगर और उसके आसपास की कई कालोनियों में नर्मदा का पानी नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। इस मामले को लेकर झोनल अधिकारी से लेकर नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों तक को भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक समस्या का हल नहीं हुआ। रहवासियों का कहना है कि महीनेभर का पैसा लिया जाता है और 12-15 दिन ही पानी दिया जाता है। कई दिनों से नल कुछ ही मिनटों के लिए आते हैं और घरों का पानी भी नहीं भर पाता।

Share:

Next Post

इन्दौर में 61 साल पहले एक ही दिन में गिरा था 6.7 इंच पानी

Fri Sep 1 , 2023
इस साल भी सितंबर से अच्छी बारिश की उम्मीद 69 साल पहले 1954 में सितंबर में इंदौर में हुई थी 30 इंच से ज्यादा बारिश इंदौर (Indore)। सितंबर मानसून के आखिरी महीने के रूप में देखा जाता है। जाता हुआ मानसून इंदौर को अकसर अच्छी बारिश देकर जाता है। अब से 69 साल पहले वर्ष […]