क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

मनमाना ब्याज लगाकर रुपए वसूलने पर 17 सूदखोरों के खिलाफ केस दर्ज

राजगढ़ । नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र (Narsinghgarh police station area) के रावजी का चौक पर रहने वाले व्यक्ति से सूदखोरों (usurers) ने अवैध रूप से पैसे का लेनदेन किया और पिछले पांच सालों से मनमाना ब्याज लगाकर रुपयों की वसूली की गई साथ ही चैक बाउंस की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने शनिवार को फरियादी की शिकायत पर 17 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।



थानाप्रभारी रविन्द्र चावरिया के अनुसार रावजी चौक निवासी राजेश पुत्र दुलीचंद चौधरी ने बताया कि 1 जनवरी 2016 को सूदखोरों के द्वारा अवैध रूप से पैसे का लेनदेन किया गया, तभी से मनमाना ब्याज लगाकर पैसों की वसूली की जा रही है। पैसे देने के बाद भी चैक बाउंस करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण में मनोज पुत्र वंशीलाल मालवीय, राहुल पुत्र मोहन जोशी, महेश पुत्र मोरसिंह, लखन पुत्र सत्यनारायण ठाकुर, देवराज पुत्र शंभूलाल, रमेश पुत्र प्रेमनारायण गुप्ता, शंभूलाल दांगी, मनीष पुत्र कैलाश, रोहित पुत्र कैलाश नामदेव, पंकज कुशवाह, गोपाल पुत्र रामप्रसाद प्रजापति, टिल्लू पुत्र दामोदर, अशोक पुत्र जगदीश प्रसाद, अभिषेक नामदेव, गौरव पुत्र सुरेश , सचिन पुत्र बालाप्रसाद सक्सेना और राहुल पुत्र शिव सक्सेना के खिलाफ धारा 3/4 मप्र.ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Share:

Next Post

पॉकेट मनी से 6 साल की बच्ची ने खरीदा 3.65 करोड़ का घर, ऐसे सच हुआ सपना

Sat Dec 25 , 2021
मेलबर्न: 6 साल की बच्ची ने अपनी पॉकेट मनी से 2-2 हजार ऑस्ट्रेलिया डॉलर बचाकर उस पैसे से अपने लिए निजी 3.65 करोड़ का घर खरीदा है. इस घर को खरीदने में उसने अपने दो छोटे भाई और बहन की पॉकेट मनी का भी सहयोग लिया. बाकी का सहयोग उनके पिता ने किया. घर खरीदने […]