बड़ी खबर

भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह लोधी की पत्नी के खिलाफ मतदाताओं को नोट बांटने का मामला दर्ज


छतरपुर । भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह लोधी की पत्नी के खिलाफ (Against BJP Candidate Pradyuman Singh Lodhi’s Wife) मतदाताओं को नोट बांटने (For Distributing Notes to Voters) का मामला दर्ज किया गया (Case Registered) । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ा मलैहरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह लोधी की पत्नी के खिलाफ मतदाताओं को नोट बांटने का आरोप लगा है और पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है।


गुलगंज पुलिस थाने में दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि 14 नवंबर की सुबह भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह लोधी की पत्नी ने कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं को ग्राम कायन के देवस्थान ग्वाल बाबा खंदिया में भेंट स्वरूप सामग्री और सौ-सौ रुपये बांटे हैं! इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया जिसकी जांच की गई।

जांच में घटना सही पाई गई इसके आधार पर रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र बड़ा मलेहरा को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जो आचार संहिता का उल्लंघन पाया  गया। पुलिस ने भाजपा उम्मीदवार की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Share:

Next Post

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इजराइल के PM से क्यों कहा- गाजा पर कब्जा बड़ी गलती…

Thu Nov 16 , 2023
नई दिल्ली: हमास (Hamas) के साथ युद्ध में इजराइल (israel) का पूरा साथ दे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) अब पीछे हटते नजर आ रहे हैं, खास तौर से गाजा पर कब्जे को लेकर अमेरिका का इजराइल का मत बिल्कुल जुदा है. गुरुवार को एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन […]