भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दवाओं की हेरफेर कर 15 लाख का गबन करने वालों पर प्रकरण दर्ज

  • निजी अस्पताल को लगाई चपत, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। भानपुर स्थित अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर पिछले एक साल से दवाइयों की हेराफेरी की जा रही थी। दवाएं दुकान से बेची तो जा रही थीं लेकिन उसका पैसा अस्पताल प्रबंधन को नहीं भेजा रहा था। गड़बड़ी का शक होने पर जब ऑडिट कराया गया तो पता चला कि ग्यारह महीनों में करीब 15 लाख रुपए की दवाइयों का गबन कर दिया गया है। हेराफेरी पकड़ में न आए इसके लिए फर्जी कागजात भी बनाए जा रहे थे। पुलिस ने धोखाधड़ी व गबन की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफआईआर दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी कर्मचारी अपने-अपने घरों से गायब हो गए हैं। निशातपुरा थाने के एएसआई सतीश चौहान ने बताया कि करोंद स्थित यूनीवर्सिटी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजकुमार दुबे ने पिछले दिनों एक शिकायती आवेदन दिया था। इस आवेदन में बताया गया कि अस्पताल परिसर के भीतर ही अस्पताल द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर है। फार्मा कंपनियों से आई दवाइयों को पहले स्टोर रूम व बाद में मेडिकल स्टोर में भेज दिया जाता है। जो दवाइयां मरीजों को बेची जाती थी उसका रिकार्ड मेडिकल स्टोर में रखा जाता है। जबकि यहां पर आने वाली दवाइयों का रिकार्ड स्टोर में रखा जाता है। पिछले दिनों प्रबंधन द्वारा जब फार्मा कंपनी द्वारा खरीदी गई दवाओं और मेडिकल से बेची गई दवाओं का मिलान किया गया तो गड़बड़ी का शक हो गया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा दवाईयों के क्रय-विक्रय संबधी काम के ऑडिट करने का जिम्मा डॉक्टर फार्मेसी नाम की फर्म को दे दिया गया। इस फर्म ने अपनी जांच में पाया कि मेडिकल स्टोर में काम करने वाले कर्मचारी अनुराग, दिनकर, धीरेन्द्र, प्रकाश व हरीश ने दवाओं को बेचते समय पैसों का गबन किया है। उन्होंने मरीजों को दवा बेची लेकिन उसका पैसा अपने पास रख लिया। इस तरह से स्टोर रूम व मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले कर्मचारियों ने संस्था को करीब 15 लाख रुपए का चूना लगाया है। इसी फर्म की रिपोर्ट के आधार पर मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गबन और धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Share:

Next Post

लो फ्लोर बस ने खाना खाने जा रहे मिस्त्री को रौंदा, दर्दनाक मौत

Tue Feb 16 , 2021
बाइक सवार दो मजदूरों को कार ने टक्कर मारी, एक की मौत भोपाल। तलैया इलाके में कल शाम करीब साढ़े सात बजे दीनदयाल सरोई में खाना खाने जा रहे एक मिस्त्री को बेलगाम रफ्तार से दौड़ रही लाल बस ने रौंद दिया। हादसे के बाद घायल को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां […]