क्राइम देश

दोस्ती से इनकार करने पर किशोरी की हत्या, परिवार ने लगाया रेप का आरोप

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में रहने वाली दलित किशोरी की पड़ोसी युवक ने दोस्ती से इनकार करने पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया। परिजनों का आरोप है कि किशोरी से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गई। परिजनों ने एक और आरोपी के घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है।

मूलरूप से कन्नौज का निवासी दलित परिवार सूरजपुर कस्बे में रहता है। जानकारी के मुताबिक, परिवार की 16 वर्षीय लड़की की 8 फरवरी को हत्या कर दी गई थी। किशोरी का शव उनके मकान में ऊपर खाली पड़े कमरे में मिला था। पुलिस ने उसके पड़ोस में रहने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी सुनील यादव निवासी गाजीपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने किशोरी से दोस्ती करने लिए कहा था, लेकिन उसने दोस्ती करने से मना कर दिया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने घटना वाले दिन लड़की को एक अन्य युवक के साथ बातचीत करते हुए देखा था। इससे नाराज होकर उसने लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। इस मामले में परिजनों का कहना है कि आरोपी ने दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या की थी। इस घटना में आरोपी का उसके एक अन्य साथी ने भी साथ दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है।

पहले प्रेमी पर गहराया था शक : पुलिस ने इस घटना में शुरुआत में किशोरी के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि वह लड़की से फोन पर बातचीत करता था। पुलिस ने प्रेमी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह घटना वाले दिन लड़की से मिला था, लेकिन उसने हत्या नहीं की।

पूछताछ के बाद खुला राज : पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। पुलिस की छानबीन में पता चला कि लड़की के पड़ोस में तीन युवक भी किराये पर कमरा लेकर रहते थे। पुलिस ने इनमें से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई। पुलिस की पूछताछ के बाद घटना का खुलासा हुआ और आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Share:

Next Post

दवाओं की हेरफेर कर 15 लाख का गबन करने वालों पर प्रकरण दर्ज

Tue Feb 16 , 2021
निजी अस्पताल को लगाई चपत, पुलिस जांच में जुटी भोपाल। भानपुर स्थित अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर पिछले एक साल से दवाइयों की हेराफेरी की जा रही थी। दवाएं दुकान से बेची तो जा रही थीं लेकिन उसका पैसा अस्पताल प्रबंधन को नहीं भेजा रहा था। गड़बड़ी का शक होने पर जब ऑडिट कराया गया […]