उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कर्ज से परेशान सेल्समेन की मौत के मामले में अब प्रकरण दर्ज

  • कल रात पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया-ढाई माह पहले की थी आत्महत्या

उज्जैन। निजातपुरा में रहने वाले एक सेल्समेन ने ढाई माह पहले फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक सेल्समेन था और लॉकडाऊन के चलते वह सामान की बिक्री नहीं कर पाया और कंपनी वाले माल के रुपयों के लिए उस पर लगातार दबाव बना रहे थे। पुलिस ने बताया कि जाँच के बाद तीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि 15 नवंबर को निजातपुरा में रहने वाले संतोष पिता गोविंद खत्री उम्र 42 साल ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उपनिरीक्षक सुरेश कनेश ने बताया कि मृतक संतोष खत्री ग्वालियर की एचसीएम कंपनी कीअगरबत्ती का सेल्समेन था और उसने कंपनी से माल लिया था बेचने के लिए।


इस दौरान लाकडाऊन लगने से वह माल नहीं बेच पाया और इस वजह से पैसा नहीं चुका पा रहा था लेकिन कंपनी वाले उस पर पैसे देने के लिए दबाव बना रहे थे और संतोष ने कहा था कि अभी वह पैसे नहीं दे सकता लेकिन कंपनी के लोगों द्वारा लगातार उस पर दबाव बनाया गया जिससे तंग आकर उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों के बयान लेने और जाँच के बाद पुलिस ने बापूनगर निवासी मनीष शुक्ला, मंगल नगर निवासी रोहित और मनीष रायकवार निवासी पांडयाखेड़ी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 ए में कायमी कर ली है। कल रात प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ कायमी कर ली गई है और गिरफ्तारी ले ली गई है।

Share:

Next Post

शिक्षा मण्डल द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़

Thu Feb 24 , 2022
महिदपुर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा छात्रों को ऐसी प्रश्न बैंक दी गई जिसमें से मात्र 10 प्रतिशत प्रश्नोत्तर परीक्षा में आए जिसके विरोध में छात्र नेताओं ने तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा गया। छात्र नेता जुगल पांचाल और विकास मेहता के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया कि माध्यमिक शिक्षा […]