मनोरंजन

रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में केस दर्ज, एसआईटी गठित

डेस्क। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) मामले में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दिल्ली साइबर क्राइम यूनिट स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।

रिपोर्ट में आईटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं। इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले का स्वत:संज्ञान लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। आयोग ने पुलिस से 17 नवंबर तक मामले में दर्ज एफआईआर (FIR) की कॉपी, आरोपियों का ब्योरा और इस संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।


रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में नया मोड़ आता दिख रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया उठ रहे बवाल के बाद अब दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुए रश्मिका मंदाना के इस वीडियो के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है इन लोगों के खिलाफ कई सेक्शंस के तहत केस दर्ज किया गया है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट में भारतीय दंड संहिता की धारा 465 (जालसाजी के लिए सजा) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66ई के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि उन्होंने टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले दिन में, दिल्ली महिला आयोग ने वीडियो के संबंध में सिटी पुलिस को नोटिस भेजा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Share:

Next Post

डीपफेक मामला: Rashmika Mandanna वीडियो केस में एफआईआर दर्ज, जांच शुरू

Sat Nov 11 , 2023
मुंबई (Mumbai)। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हाल ही में डीपफेक वीडियो को लेकर चर्चा में थीं, जिस पर न सिर्फ एक्ट्रेस का रिएक्शन आया था बल्कि जारा पटेल का भी, जिसके वीडियो पर रश्मिका (Rashmika Mandanna) का चेहरा लगाया गया था। वहीं कई सेलेब्स ने भी डीपफेक वीडियो (deepfake video) के मुद्दे को गंभीरता […]