देश राजनीति

अजित पवार और-प्रफुल्ल पटेल की अमित शाह से मुलाकात, मराठा आरक्षण को लेकर चर्चा

नई दिल्ली (New Delhi)। महाराष्ट्र  (MH) के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की।

यह बैठक मराठा समुदाय की ओर से आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट और एनसीपी पर दावे को लेकर निर्वाचन आयोग के सामने सुनवाई के बीच हुई है।



राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष पटेल ने ‘एक्स’ पर लिखा कि दिल्ली में माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ एक सार्थक बैठक हुई और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। शिष्टाचार भेंट करने और त्योहार की खुशियां साझा करने के अवसर के लिए आभारी हूं।

बैठक में पवार के साथ पटेल और लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे भी थे। जून में, राकांपा के कुल 53 में से 40 से अधिक विधायकों के समर्थन के साथ और अपने चाचा तथा पार्टी प्रमुख शरद पवार को छोड़कर अजित पवार महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए थे। अजित पवार ने इसके बाद पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर अपना दावा जताया। इस मामले पर निर्वाचन आयोग सुनवाई कर रहा है।

Share:

Next Post

रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में केस दर्ज, एसआईटी गठित

Sat Nov 11 , 2023
डेस्क। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) मामले में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दिल्ली साइबर क्राइम यूनिट स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। रिपोर्ट में आईटी एक्ट की […]