इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पुलिस और हिंदूवादियों से बचने के लिए पशु तस्करों ने ली बाइक सवार की जान

  • वाहन समेत तस्कर पुलिस गिरफ्त में, पूछताछ जारी

इंदौर (Indore)। पुलिस और हिंदूवादियों (Police and Hinduists) से बचने के चक्कर में आयशर वाहन में मवेशी ठंूस-ठूंसकर भरकर ले जा रहे तस्करों ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। बाइक पर दो लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई। घटना के बाद आयशर सडक़ से नीचे उतर गई और खराब हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आयशर की जांच की तो उसमें पशु ठूंस-ठूंसकर भरे मिले, जिनमें कुछ पशु तो घायल हो चुके थे। पुलिस ने आयशर चालक और क्लीनर को गिरफ्तार किया है।

तेजाजी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर-इच्छापुर रोड पर स्थित बड़ा पावर हाउस के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे दीपक चौहान (39) निवासी ग्राम उमरीखेड़ा और चिमनलाल पिता मनोहर (40) ग्राम मोरोद को तेज रफ्तार से दौड़ रही आयशर ने चपेट में ले लिया। आयशर की चपेट में आने से वाहन सहित जमीन पर गिरकर दीपक और चिमनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। चिमनलाल ने बाद में दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आयशर को अपने कब्जे में लिया तो उसमें वध के लिए ले जाए जा रहे भैसों को ठूंस-ठूंसकर भरा था, जब इन्हें आयशर से उतारा गया तो कई भैंसें घायल हो चुकी थी। पुलिस ने पशुओं को मुक्त करवाकर गोशाला और आयशर को थाने भिजवाया। पुलिस ने वाहन नंबरों के आधार पर ड्राइवर पर गैरइरादतन हत्या और पशुक्रूरता अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।

[relpodt]

सोमवार से गुरुवार तक हादसों में एक दर्जन लोगों की मौत
बीते सोमवार से अभी एक सडक़ हादसों में दर्जन लोगों की जान चली गई, जिनमें टक्कर मारने वाले वाहन चालक या तो गाडिय़ां दौड़ाते हुए जा रहे थे या फिर नशे में ते। वायएन रोड़ पर हुए हादसे में नमकीन कारोबारी संंदीप गुप्ता और अद्विक की शराबी कार चालक ने जान ले ली थी। धार रोड पर भी मोरोद के किसान की जान ऐसे ही वाहन चालक ने ली थी। बाणगंगा ब्रिज पर भी चार लोगों की क्रेन हादसे में मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हुए थे। इसके अलावा भी हुए हादसों में करीब 15 लोगों की मौत हुई है।

Share:

Next Post

बायपास पर बनने वाले तीन ब्रिजों की तैयारी शुरू, पुलिस-प्रशासन को सौंपा ट्रैफिक का प्लान

Thu May 4 , 2023
अब जनप्रतिनिधि ग्रामीणों से चर्चा कर देंगे अंतिम रूप इंदौर (Indore)। शहर के बायपास (Bypass) पर बनने वाले दो और इंदौर-देवास हाईवे (Indore-Dewas Highway) पर बनने वाले एक फ्लायओवर के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा नियुक्त कांट्रेक्टर एजेंसी ने तीनों फ्लायओवर का काम तेजी से शुरू […]