बड़ी खबर व्‍यापार

सीबीडीटी ने 1.97 करोड़ करदाताओं को 1.14 लाख करोड़ का किया रिफंड

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने एक अप्रैल से 31 अगस्त 2022 तक 1.97 करोड़ करदाताओं (1.97 crore taxpayers) को 1.14 लाख करोड़ रुपये का रिफंड (Refund of Rs 1.14 lakh crore) जारी किया है।


आयकर विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने एक अप्रैल से 31 अगस्त 2022 तक कुल 1.97 करोड़ करदाताओं को 1.14 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। इसमें से 61 हजार 252 करोड़ रुपये का रिफंड व्यक्तिगत आयकर रिफंड के रूप में 1.96 करोड़ करदाताओं को दिया गया है। वहीं, 1.47 लाख करदाताओं को 53 हजार 158 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड दिया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

देश का निर्यात 37 अरब डॉलर, आयात 37 फीसदी बढ़कर हुआ 61.68 अरब डॉलर

Sun Sep 4 , 2022
– अगस्त में व्यापार घाटा बढ़कर 28.68 अरब डॉलर पर पहुंचा नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर झटका लगने वाली खबर है। देश का निर्यात (country’s exports) अगस्त में मामूली 1.15 फीसदी घटकर 33 अरब डॉलर (33 billion dollars) रहा है, जबकि आयात 37 फीसदी (Imports up 37 percent) बढ़कर 61.68 अरब डॉलर ($61.68 […]