बड़ी खबर व्‍यापार

सीबीडीटी ने करदाताओं को अबतक 1.86 लाख करोड़ रुपये का किया रिफंड

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने एक अप्रैल, 2021 से 7 मार्च, 2022 तक 2.14 करोड़ करदाताओं (2.14 crore taxpayers) को 1.86 लाख करोड़ रुपये का रिफंड (Refund of Rs 1.86 lakh crore) जारी किया है। आयकर विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

आयकर विभाग ने ट्वीट कर बताया कि सीबीडीटी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 2.14 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को 1,86,677 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया। सीबीडीटी करदाताओं को यह रिफंड एक अप्रैल, 2021 से 7 मार्च, 2022 तक के लिए जारी किया है।


विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने व्यक्तिगत आयकर रिफंड के तहत 2,11,76,025 मामलों में 67,442 करोड़ रुपये जारी किया है। वहीं, कॉरपोरेट टैक्स मद में 2,31,654 इकाइयों को 1,19,235 करोड़ रुपये का टैक्स लौटाया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के एक अप्रैल, 2021 से 7 मार्च, 2022 तक के लिए जारी आयकर रिफंड में आकलन वर्ष 2021-22 के 1.74 करोड़ रिफंड भी शामिल हैं, जोकि 35,296.86 करोड़ रुपये हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मॉर्गन स्टेनली ने आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.9 फीसदी किया

Fri Mar 11 , 2022
-रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा, देश की अर्थव्यवस्था 7.8 फीसदी दर से बढ़ेगी नई दिल्ली। अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी स्टेनली (American Brokerage Company Stanley) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर (India’s economic growth forecast) के अनुमान को घटाकर 7.9 फीसदी कर दिया है। मॉगर्न स्टेनली ने गुरुवार को जारी अपने अनुमान […]