बड़ी खबर

सीबीआई देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज के 14 छात्रों की तलाश में


देहरादून । सीबीआई (CBI) देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज (DAV PG College Dehradun) के 14 छात्रों की तलाश में है (Is Searching for 14 Students) । इस मामले में सीबीआई ने कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजकर इन छात्रों के दस्तावेज और जानकारी मांगी है। सीबीआई के पत्र से कॉलेज में हड़कंप मचा है। सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया में कर्मचारी रखने के नाम पर हुए करोड़ों के घोटाले के मामले में इन छात्रों की तलाश है ।


सूत्रों का कहना है कि सीबीआई जल्द ही जांच के लिए देहरादून आ सकती है। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके सिंह ने कहा कि मेरे पास सीबीआई का पत्र आया है। जिसमें 14 छात्रों के बारे में जानकारी दी गई है। पूछा गया है कि ये छात्र डीएवी कॉलेज के हैं या नहीं। इसको वेरिफाई करवाया जा रहा है। वेरिफाई होने तक कहा नहीं जा सकता कि ये छात्र डीएवी के ही हैं या नहीं।

माना जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में जांच के लिए कॉलेज आ सकती है। इस बात की भी जांच शुरू हो गई है कि ये कालेज के छात्र थे या केवल उनके दस्तावेज फर्जीवाड़े के लिए इस्तेमाल किए गए। इस मामले में सीबीआई ने नोएडा की एक कंपनी, सोलर एनर्जी कार्पोरेशन के अधिकारी और कुछ निजी लोगों के खिलाफ केस किया है। जिसमें इन 14 छात्रों का भी नाम है।

बता दें कि सीबीआई दिल्ली ने 2021 में सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया में कांट्रेक्ट पर फर्जी तरीके से कर्मचारी रखने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें सामने आया था कि एक निजी कंपनी को 30 से 40 कांट्रेक्ट के कर्मचारी की सप्लाई के बदले एक करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। जबकि ये कर्मचारी केवल कागजों में रखे गए थे।

Share:

Next Post

चक्रवात मिचौंग के कारण चेन्नई में भारी बारिश से हवाईअड्डे पर उड़ानें रद्द

Mon Dec 4 , 2023
चेन्नई । चक्रवात मिचौंग के कारण (Due to Cyclone Michong) चेन्नई में (In Chennai) भारी बारिश से (Due to Heavy Rains) हवाईअड्डे पर (On Airport) उड़ानें रद्द कर दी गईं (Flights Canceled) । चक्रवात मिचौंग के कारण सोमवार को तमिलनाडु में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और चेन्नई सबसे अधिक प्रभावित हुआ। राज्य की राजधानी […]