देश

विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड में जानकारी देने वाले को सीबीआई ने इनाम की पेशकश की


कडप्पा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व मंत्री वाई.एस. विवेकानंद रेड्डी (Vivekananda Reddy) की हत्याकांड (Murder case) के संबंध में जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये (Rs 5 lakh) का इनाम (Reward) देने की पेशकश (Offers) की है।


शनिवार को जारी एक पोस्टर में कहा गया है कि ठोस और विश्वसनीय जानकारी देने वालों को पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि गोपनीयता बनाए रखी जाएगी और ऐसे लोगों की पहचान को उजागर नहीं किया जाएगा। नोटिस में कहा गया है कि जानकारी रखने वाले लोग फोन, ईमेल या व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

सीबीआई लगभग एक साल से इस मामले की जांच कर रही है, और अब तक कई संदिग्धों से कई बार पूछताछ कर चुकी है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी के चाचा विवेकानंद रेड्डी की हत्या चुनाव से कुछ दिन पहले 15 मार्च 2019 को कडपा स्थित उनके आवास पर हुई थी।

68 वर्षीय नेता अपने घर पर अकेले थे जब अज्ञात लोगों ने घुसकर उनकी हत्या कर दी। कडप्पा में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के चुनाव अभियान की शुरूआत करने से कुछ घंटे पहले उनकी हत्या कर दी गई थी। हालांकि तीन विशेष जांच टीमों (एसआईटी) ने जांच की, लेकिन वे रहस्य को सुलझाने में विफल रहे। बाद में, सीबीआई ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देश पर मामले को अपने हाथ में लिया।

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर में किसी भी खतरे का सामना करने के लिए तैयार सुरक्षा बल : शीर्ष पुलिस अधिकारी

Sat Aug 21 , 2021
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (J&K) पुलिस (Police)ने शनिवार को कहा कि सुरक्षा बल (Security forces) किसी भी खतरे (Any threat) का सामना करने (Face) के लिए तैयार (Ready) हैं, केवल अधिकृत लोग ही अफगानिस्तान में तालिबान के उदय और इसके संभावित प्रभाव पर बोल सकते हैं। त्राल तहसील के वन क्षेत्र में शनिवार को एक संयुक्त अभियान […]