बड़ी खबर

बिजली परियोजना मामले में सीबीआई ने 14 जगहों पर की छापेमारी


नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) से जुड़े 9,000 करोड़ रुपये (Rs. 9,000 crores) के चिनाब घाटी बिजली परियोजना मामले (Chenab Valley Power Project Case) में 14 जगहों पर छापेमारी कर रही है (Raids 14 Places) ।


इस संबंध में जम्मू, श्रीनगर, मुंबई, नोएडा, दिल्ली, त्रिवेंद्रम और दरभंगा (बिहार) में 14 अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे निजी कंपनियों, पूर्व अध्यक्ष, एमडी और परियोजना के निदेशकों सहित आरोपियों के परिसरों में सबूतों की तलाश कर रहे हैं।

सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुरोध पर जम्मू-कश्मीर कर्मचारी स्वास्थ्य देखभाल बीमा योजना का अनुबंध निजी कंपनी को देने और 2017-18 में 60 करोड़ रुपये जारी करने में कदाचार के आरोपों पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए थे।

दूसरा मामला इस आरोप पर दर्ज किया गया था कि 2019 में किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट (एचईपी) के सिविल कार्यों का 2,200 करोड़ रुपये का ठेका एक निजी फर्म को नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिया गया था।

इन दोनों मामलों को दर्ज करने के बाद संघीय जांच एजेंसी ने पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कई टीमों का गठन किया था। टीमें अब तलाशी ले रही हैं। तलाशी अभियान देर शाम तक जारी रहने की संभावना है।

Share:

Next Post

वैश्विक सुस्ती से निपटने के लिये शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं को मिलकर प्रयास करने की जरूरत : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Thu Apr 21 , 2022
वाशिंगटन । केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने जी 20 देशों के वित्त मंत्री (Finance Ministers of G20 Countries) और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (Central Bank Governors) की बैठक (Meeting) में कहा कि वैश्विक सुस्ती (Global Slowdown) से निपटने के लिये (To Tackle) विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं (Top Economies) को […]