बड़ी खबर

रद्द होंगी CBSE-ICSE और स्टेट बोर्ड की फिजिकल परीक्षाएं? SC याचिका पर सुनवाई के लिए हुआ राजी


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट राज्यों के बोर्ड, ICSE और CBSE सहित सभी बोर्ड्स की फिजिकल परीक्षाओं के रद्द किए जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. कोर्ट सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई करने जा रहा है. मामले को सीजेआई की पीठ के समक्ष पेश किया गया. पीठ ने इसे जस्टिस एएम खानविल्कर के आगे सूचीबद्ध करने की मंजूरी दे दी.


15 से अधिक राज्यों के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों द्वारा दायर याचिका में आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति की मांग की गई है. पिछले साल, सीबीएसई, CISCE, अन्य राज्य बोर्डों ने वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन करने का फैसला लिया था. छात्रों का मूल्यांकन आंतरिक परीक्षा और बोर्ड द्वारा तैयार किए गए एक तय मानक के आधार पर किया गया.

गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी कर दी है. टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से होगी. इस बीच, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12वीं की परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने की संभावना है.

Share:

Next Post

उज्जैन में बनेगा विश्व रिकार्ड, लिम्का और गिनीज की टीमें बुलाईं

Mon Feb 21 , 2022
उज्जैन। महाकाल (Mahakal) की नगरी उज्जैन (Ujjain) में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर इतिहास (History) रचा जाएगा। यहां एक साथ 21 लाख दीपक (Deepak) जलाए जाएंगे, जबकि अयोध्या (Ayodhya) में 12 लाख दीपक जलाए गए थे। इस विश्व रिकार्ड (World Record) के लिए गिनीज (Guinness) और लिम्का बुक (Limca Book) की टीमों को भी बुला लिया गया […]