बड़ी खबर

शाहरुख खान की फिल्म पठान के गीत बेशरम रंग पर सेंसर बोर्ड ने भी ली आपत्ति


मुंबई । शाहरुख खान की फिल्म (Shahrukh Khan’s Film) पठान (Pathan) के बीती 12 दिसम्बर को जारी हुए (Released on December 12) गीत बेशरम रंग पर (On Song Besharam Rang) सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने भी आपत्ति ली (Also Objected) । इस फिल्म के निर्माताओं को सेंसर बोर्ड ने गीत में बदलाव के साथ फिल्म के कुछ दृश्यों में भी बदलाव करने को कहा है। इसके साथ ही सेंसर बोर्ड की समिति ने निर्देश दिया है कि संशोधित प्रिंट को फिर से सेंसर बोर्ड को दिखाया जाए। गौरतलब है कि पठान 25 जनवरी, 2023 को हिन्दी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी प्रदर्शित होने जा रही है।


शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान को रिलीज से पहले ही कई बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के बेहद ग्लैमरस और हॉट अवतार वाले गीत बेशरम रंग ने नारंगी रंग के स्विमवीयर के उपयोग पर विवाद खड़ा कर दिया। अब, फिल्म को 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने से पहले सेंसरशिप के लिए सीबीएफसी को भेज दिया गया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म की समीक्षा करने के बाद निर्माताओं से गाने सहित फिल्म में सुझाए गए बदलाव करने को कहा। फिर, उन्होंने उन्हें फिर से प्रमाणीकरण के लिए पठान का संशोधित संस्करण प्रस्तुत करने के लिए कहा।

पठान का पहला गाना, बेशरम रंग, 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था। जहां प्रशंसकों ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमिस्ट्री की सराहना की, वहीं मध्यप्रदेश के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के साथ भी फिल्म मुश्किल में पड़ गई। फिल्म में भगवा परिधानों के इस्तेमाल पर मंत्री भडक़ गए। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं और अगर उन दृश्यों को प्रतिस्थापित नहीं किया गया तो मध्यप्रदेश में पठान पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वेशभूषा और दृश्यों को सुधारा या हटाया जाना चाहिए।

पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम पहली बार साथ आए हैं। फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित की गई है। यह इस बैनर की स्पाई यूनिवर्स में चौथी किस्त है। इससे पूर्व इस बैनर की स्पाई यूनिवर्स की एक था टाइगर, टाइगर जिंदा और वॉर का प्रदर्शन हो चुका है। पठान गणतंत्र दिवस सप्ताहांत पर तमिल और तेलुगु में डब किए गए संस्करणों के साथ रिलीज होने वाली है।

Share:

Next Post

अब कटड़ा से मां वैष्णो देवी जाने वालों पर रहेगी कढ़ी नजर, सिद्दड़ा मुठभेड़ के बाद बढ़ी सुरक्षा

Thu Dec 29 , 2022
जम्मू । जम्मू के सिद्दड़ा (siddada) इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ (encounter with terrorists) के बाद कटड़ा से लेकर मां वैष्णो देवी भवन तक पुलिस व सुरक्षाबल पूरी तरह से चौकस हैं। भवन सहित कटड़ा व साथ लगते क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षाबल (security forces) के जवान हर आने-जाने […]