देश मध्‍यप्रदेश

केंद्र ने कोविड बेड बढ़ाने के लिए दिए करोड़ों, मध्यप्रदेश ने खर्चे ही नहीं

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते केंद्र सरकार (central government) ने राज्यों के लिए 23 हजार 123 करोड़ रुपए के आपातकालीन पैकेज (emergency package) की व्यवस्था की थी, जिसके तहत अस्पतालों (hospitals) में बेड बढ़ाए जाने से लेकर अन्य व्यवस्थाएं की जाना थीं, लेकिन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) भी उक्त मद का पैसा खर्च नहीं कर सका और 20 फीसदी बेड भी नहीं बढ़ सके।


केंद्र सरकार (central government) द्वारा जारी की गई राशि का 17 प्रतिशत ही राज्य सरकारें खर्च कर पाईं। सबसे दयनीय स्थिति मध्यप्रदेश के साथ ही उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh), कर्नाटक (Karnataka), महाराष्ट्र (Maharashtra), पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश (West Bengal and Andhra Pradesh) की रही, जहां 23,056 आईसीयू बेड का निर्माण करना था, लेकिन जमीनी स्तर पर राज्य सरकारें 20 फीसदी आईसीयू बेड (ICU beds) का ही इंतजाम कर सकीं। केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों (state governments) के स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक कर उन्हें लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।

Share:

Next Post

स्कूलों में बच्चे पहुंच गए, वैक्सीन लेट पहुंची

Mon Jan 3 , 2022
पहले मस्तक पर टीका, फिर कोरोना का टीकाकरण इंदौर।  आज से 15 से 18 साल तक के बच्चों (children) का कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) शुरू हो गया है। बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर ऐसा उत्साह दिखाई दिया कि कई बच्चे समय पर पहले ही स्कूलों में पहुंच गए थे, लेकिन मेडिकल टीमें (medical teams) कई […]